Deepak Boxer Arrest: मैक्सिको में गिरफ्तार गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली लाया गया

ADVERTISEMENT

Deepak Boxer Arrest: मैक्सिको में गिरफ्तार गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली लाया गया
गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर को बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने हथकड़़ियों में जकड़ा
social share
google news

चिराग गोठी के साथ गोपाल शुक्ल की रिपोर्ट

मैक्सिको में गिरफ्तार किया गया दिल्ली का नामी गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर अब दिल्ली पुलिस की हथकड़ियों में जकड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम इस नामी गैंग्स्टर को मैक्सिको से लेकर दिल्ली पहुँची और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुँचते ही उसे दिल्ली पुलिस ने बाकायदा गिरफ्तार कर लिया। 

दीपक बॉक्सर को लाने वाली फ्लाइट बुधवार की सुबह करीब 4.40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँची। तभी आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस की टीम ने दीपक बॉक्सर को अमेरिकी एजेंसी FBI के एजेंट्स से उसे हिरासत में लिया और फिर आधिकारिक तौर तरीके से गिरफ्तार किया गया। दीपक बॉक्सर मैक्सिको में पकड़ा गया था और उसे इस्तांबुल के रास्ते भारत वापस लाया गया। 

ADVERTISEMENT

ये बात गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पांच विशेष अधिकारी दीपक बॉक्सर को लेने के लिए गए थे। ये खबर पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी कि दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से कोलकाता के रास्ते फरार हो गया था। खुलासा है कि दीपक मैक्सिको से भी आगे फरार होने की फिराक में था तभी वो एफबीआई के एजेंट्स के चंगुल में जा फंसा। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर का सबसे पहले एक मेडिकल किया जाएगा और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो दीपक बॉक्सर के लिए पुलिस कोर्ट से रिमांड मांग सकती है, क्योंकि दीपक बॉक्सर को पंजाब के नामी गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में छुपे बैठे गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताया जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜