GANGSTER DEEPAK BOXER: लॉरेंस और गोल्डी के राज़ खोलेगा दीपक बॉक्सर!

ADVERTISEMENT

GANGSTER DEEPAK BOXER: लॉरेंस और गोल्डी के राज़ खोलेगा दीपक बॉक्सर!
अब दिल्ली पुलिस खुलवाएगी गैग्स्टर दीपक बॉक्सर का मुंह
social share
google news

मैक्सिको में गिरफ्तार किया गया दिल्ली का नामी गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर अब दिल्ली पुलिस की हथकड़ियों में जकड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम इस नामी गैंग्स्टर को मैक्सिको से लेकर दिल्ली पहुँची और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुँचते ही उसे दिल्ली पुलिस ने बाकायदा गिरफ्तार कर लिया। 

इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की हथकड़ियों में जकड़ा दीपक बॉक्सर

दीपक बॉक्सर को लाने वाली फ्लाइट बुधवार की सुबह करीब 4.40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँची। तभी आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस की टीम ने दीपक बॉक्सर को अमेरिकी एजेंसी FBI के एजेंट्स से उसे हिरासत में लिया और फिर आधिकारिक तौर तरीके से गिरफ्तार किया गया। दीपक बॉक्सर मैक्सिको में पकड़ा गया था और उसे इस्तांबुल के रास्ते भारत वापस लाया गया। 

ये बात गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पांच विशेष अधिकारी दीपक बॉक्सर को लेने के लिए गए थे। ये खबर पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी कि दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से कोलकाता के रास्ते फरार हो गया था। खुलासा है कि दीपक मैक्सिको से भी आगे फरार होने की फिराक में था तभी वो एफबीआई के एजेंट्स के चंगुल में जा फंसा। 

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर का सबसे पहले एक मेडिकल किया जाएगा और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो दीपक बॉक्सर के लिए पुलिस कोर्ट से रिमांड मांग सकती है, क्योंकि दीपक बॉक्सर को पंजाब के नामी गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में छुपे बैठे गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे दीपक बॉक्सर से ये बात पता लगानी है कि आखिर वो किन किन गैंग के लिए काम करता था। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि दीपक बॉक्सर को विदेश भगाने में किस गैंग्स्टर की कैसी कैसी भूमिका थी। 

दिल्ली पुलिस अब दीपक बॉक्सर से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के राज जानने की कोशिश करेगी

पुलिस को ये भी पता चल चुका है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही दीपक को कोलकाता के रास्ते भारत से फरार कराने में अहम रोल निभाया था। दीपक पहले ही दिल्ली पुलिस के लिए मोस्टवॉन्टेड बन चुका था। दीपक ने दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या की थी। और उसके बाद से ही वो फरार हो गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने मिलकर दीपक को विदेश में बसाने का प्लान बनाया था और उसे फरार करवाकर अपने गैंग को इंटरनेशनल बनाने की जुगत शुरू कर दी थी। 

ADVERTISEMENT

ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र जोगी की हत्या के बाद से ही दीपक बॉक्सर ने खुद को गोगी के गैंग का सरगना ऐलान कर दिया था। खुलासा ये हुआ है कि दीपक ने अपना फर्जी पासपोर्ट मुरादाबाद से तैयार करवाया था जिसमें उसका नाम रवि एंतिल बताया जा रहा है। और उसी पासपोर्ट के जरिए दीपक कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी 2023 को मैक्सिको भाग निकला था। 

ADVERTISEMENT

दीपक ने मुरादाबाद से तैयार करवाया था फर्जी पासपोर्ट जिसमें उसका नाम था रवि एंटिल

पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर ने सिविल लाइंस के भीड़ भाड़ वाले इलाके में अगस्त 2022 को बिल्डर अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। खुलासा यही है कि इस हत्या का मकसद दरअसल किसी भी तरह की रंगदारी की वसूली नहीं थी बल्कि एक पुरानी रंजिश का बदला लेना भर था। इसी बीच पुलिस को ये भी खबर मिली कि दीपक बॉक्सर का ताल्लुक टिल्लू ताजपुरिया गैंग से भी है। ये वही गैंग है जिसे उस बिल्डर का दुश्मन गैंग बताया जा रहा है। पुलिस की तफ्तीश में ये भी खुलासा हुआ है कि असल में बिल्डर अमित गुप्ता उस गैंग का सारा कैश और नकद की देख रेख करता था और गैंग के फाइनेंस का काम संभालता था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜