बेंगलुरु में पटाखा गोदाम में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
Karnataka Crime News: अट्टीबेले कस्बे में एक पटाखा गोदाम एवं दुकान में लगी भीषण आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की मौत होने से इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
ADVERTISEMENT
Karnataka Crime News: कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी जिले के सीमावर्ती अट्टीबेले कस्बे में एक पटाखा गोदाम एवं दुकान में लगी भीषण आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की मौत होने से इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दुकान में लगी भीषण आग
मृतक की पहचान वेंकटेश (23) के रूप में की गई है, जो बेंगलुरु शहर का रहने वाला था और पिछले शनिवार को आग लगने की घटना के समय पटाखे खरीदने गया था। इस हादसे में वेंकटेश बुरी तरह झुलस गया था और एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
तमिलनाडु के एक युवक ने अंतिम सांस ली
इससे पहले बुधवार को इस हादसे के एक और पीड़ित तमिलनाडु के एक युवक ने अंतिम सांस ली थी। सात अक्टूबर को आग लगने की इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें से लगभग सभी तमिलनाडु से थे, इनमें से अधिकतर छात्र थे जो अपनी पढ़ाई और परिवार की मदद करने के लिए छुट्टियों के दिनों में काम करते थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT