रात के अंधेरे में ऐसे डूब गया हाउस बोट, नदी में डूबने से 22 की मौत

ADVERTISEMENT

रात के अंधेरे में ऐसे डूब गया हाउस बोट, नदी में डूबने से 22 की मौत
केरल में नाव हादसे में 22 लोगों की मौत
social share
google news

Kerala Houseboat: केरल के मलप्पुरम में बड़ा नाव हादसा हुआ है ..। नाव पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई ..जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं ..। ये हादसा केरल के मल्लपुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव पर करीब 40 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक रीजनल फायर रेंज के अधिकारी शिजू केके ने बताया कि रविवार को रात को हुए इस हादसे में अभी तक 21 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ शव कीचड़ में फंसे हो सकते हैं। 

रात के अंधेरे में डूबी नाव में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर पर्यटक नाव पलटने की घटना में अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, रीजनल फायर रेंज अधिकारी शिजू केके ने कहा, “रविवार रात को हुए हादसे में अभी तक 21 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि नाव पर लोगों की सही संख्या का पता नहीं होने पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं. क्योंकि हो सकता है कुछ शव कीचड़ में फंसे हुए हों.

केरल के मल्लपुरम में रात के वक़्त हाउसबोट पलटने की इत्तेला से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। रविवार को रात जैसे ही नाव पलटने की खबर सामने आई प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया। इस बीच केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने इस हादसे के बाद फौरन एक मीटिंग बुलाई और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बाकायदा निर्देश दिए गए। घायलों को बेहतर इलाज और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिए हैं। अंदाजा यही लगाया जा रहा हैकि हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस नाव हादसे के पीछे कई तरह के नियमों के उल्लंघन की बात भी सामने आ रही है। हालांकि नाव के पलटने का क्या कारण था इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। 

ADVERTISEMENT

बकौल पुलिस घटना शाम करीब सात बजे के आस पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में क्षमता से काफी ज्यादा लोग सवार थे साथ ही नाव में रक्षा उपकरणों की भी भारी कमी थी। दमकल विभाग की तरफ से बताया गया है कि घटना स्थल समंदर से कुछ दूर है। ये हादसा एक नदी में हुआ है और जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त नदी किनारे से करीब 300 मीटर की दूरी पर थी। 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜