MP Crime: शादी के लिए जानलेवा प्रीवेडिंग शूट, डीएसपी ने लगाई फटकार

ADVERTISEMENT

MP Crime: शादी के लिए जानलेवा प्रीवेडिंग शूट, डीएसपी ने लगाई फटकार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

MP Crime News: जमाना मॉडर्न हो चला है और इन दिनों शादियों के चलते पहले प्री वेडिंग शूट का चलन तेजी से बढ़ गया है। प्री वेडिंग का जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। यह वहां तक को ठीक है जहां जान का खतरा ना हो लेकिन जब जान जोखिम  आ जाए तो मौको पर पुलिस आती है।

इसी तरह जान जोखिम में डालकर होने वाले दूल्हा दुल्हन भी ग्वालियर में प्री वेडिंग शूट कर रहे थे। शूट चल ही रहा था कि मौके पर जिले के ट्रैफिक डीएसपी आ धमके। दरअसल ये प्री वेडिंग शूट ग्वालियर के दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। 

होने वाले दूल्हा दुल्हन रेल की पटरी पर लेट कर शूट करवा रहे थे। बाकायदा कैमरामैन फोटो वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए।

ADVERTISEMENT

जिले के डीएसपी ने जब ये नजारा देखा तो वो भी हैरान रह गए। रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे थे। इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने वहां मौजूद सभी लोगों को जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से भगा दिया। डीएसपी ने बताया कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती किसी की भी जान ले सकती है। डीएसपी ने दूल्हा दुल्हन व फोटो ग्राफर को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜