रूस के ये 'हथियार' धरती पर क़यामत ला देंगे! इनकी वजह से मंडरा रहा है इंसानियत पर ख़तरा
deadliest weapon of russian army धरती को तबाह कर देने वाले वो रूसी 'हथियार' जिनका इंसानियत पर ख़तरा सबसे ज़्यादा है!
ADVERTISEMENT
रूस अपनी पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमलावर है लेकिन आप ये जानकर डर जाएंगे कि अभी भी रूस ने अपने हथियारों के ज़खीरे से उन हथियारों को नहीं निकाला है जो कयामत लाने के लिए काफी हैं। अमेरिका समते पूरी दुनिया की नज़रें रूस के इन हथियारों पर हैं, जिन्हें रूस कभी न हारने वाले हथियार बताता है। उनके हथियारों के ज़ख़ीरे में एक द्वीप से दूसरे द्वीप मार करने वाली मिसाइल से लेकर हाइपरसोनिक रॉकेट और लेजर बीम वाले हथियार भी शामिल हैं।
रूस को अपने हथियारों के ज़खीरे से सिर्फ छह ऐसे हथियारों पर इस कदर भरोसा है कि वो उनके भरोसे दुनिया को ललकारने निकल पड़ा है। हालांकि उसके पास हथियारों की सूची बहुत लंबी है, हालांकि ये हथियार वास्तव में रूस से पास हैं या नहीं, इसके सबूत पेश नहीं किए गए और न ही किसी एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये उसके पास हैं।
तो सवाल ये कि रूस के पास आख़िर ये 6 ताक़तवर हथियार कौन से हैं और इसके बारे में अब तक क्या जानकारी दुनिया के पास है?
ADVERTISEMENT
सरमटः इसे साटन 2 के नाम से भी जानते हैं, ये एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक मार करने वाली ताक़तवर मिसाइल है। पुतिन को भरोसा है कि इस मिसाइल प्रणाली का परीक्षण अलग लेवल का है, सरमट को सोवियत दौर के वोयेवोडा मिसाइल की जगह पेश किया गया है, जिसकी ताक़त उससे कहीं ज़्यादा है। ये कम वक्त में मार करने में सक्षम है, जिसे मिसाइल रक्षा प्रणाली के तहत रोकना काफी मुश्किल है। इसकी तकनीक की वजह से इसे भविष्य में रोकना भी मुश्किल होगा।
'अनामिका' : लंबी रेंज वाली क्रूज मिसाइल इसका नाम फिलहाल लोगों को पता नहीं है, इसलिए हमने इसे अनामिका लिखा है। राष्ट्रपति पुतिन के मुताबिक ये एक नए तरह की रणनीतिक मिसाइल है, जो टारगेट भेदने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल की तरह नहीं मार करती है। यही वजह है कि इसे मिसाइल रक्षा प्रणाली से रोकना मुश्किल है, राष्ट्रपति पुतिन के मुताबिक ये असीमित दूरी तक मार सकती है।
ADVERTISEMENT
जलदैत्य : पानी के नीचे से ये ऑटोमैटिक मार करने वाली परमाणु मिसाइल है, इसका नाम भी अभी तक रूस ने तय नहीं किया है। मानव रहित इस मिसाइल से समुद्र के अंदर निशाना लगाया जा सकता है। राष्ट्रपति पुतिन के मुताबिक रूस ने पानी के अंदर से मार करने वाली मिसाइल बना ली है और ये मानव रहित मिसाइल है। ये पनडुब्बी से भी कहीं ज़्यादा तेज़ और शक्तिशाली है।
ADVERTISEMENT
किंझलः ये हवा से मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है, राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के हाइपरसोनिक हथियार को किंझल नाम दिया है। उनके मुताबिक ये हवा में लॉन्च की जा सकती है और ज़्यादा सटीक अंदाज़ में निशाना साध सकती है। इसकी रफ्तार की वजह से इसे भेदना मुश्किल है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये दो हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है।
एवनगार्डः ये कई तरह से मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है, राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के मुताबिक ये एक नए तरह का हथियार है, जिसका परीक्षण सफल रहा है। उनके मुताबिक इसकी 25 हज़ार किलोमीटर प्रतिघंटे की है, जो एक द्वीप से दूसरे द्वीप आसानी से मार कर सकती है। ये कई हज़ार किलोमीटर तक सीधी और खड़ी मार कर सकती है। और तो और ये अपने लक्ष्य तक आग के गोले की तरह पहुंचती है, इसके सतह का तापमान 1600 से 2000 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
लेज़र हथियार : बताया जा रहा है कि इसका नाम भी अभी तक तय नहीं किया गया है, पुतिन ने कहा कि उनके देश ने लेजर हथियारों के निर्माण के लिए एक बेहतरीन क़दम भी उठाया है। ये सिर्फ काग़जों में नहीं है, न ही इसकी शुरुआत की गई है बल्कि हमने पिछले सालों ही लेजर हथियार अपनी सेना को सौंप दी है। हालांकि उन्होंने न ही इसका कोई प्रमाण दिया और न ही नाम बताया है। उन्होंने कहा कि ये बताने का सही समय अभी नहीं है, हालांकि उन्होंने माना है कि लेजर हथियार ने रूस की ताक़त को कई गुना बढ़ा दिया है और इसकी पुख़्ता सुरक्षा के लिए काफ़ी है।
ADVERTISEMENT