ऐसा दिखता होगा आज का दाऊद इब्राहिम! मोस्ट वाटेंड दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें आई सामने, AI ने बनाई तस्वीरें

ADVERTISEMENT

ऐसा दिखता होगा आज का दाऊद इब्राहिम! मोस्ट वाटेंड दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें आई सामने, AI ने बनाई तस्...
Dawood Ibrahim Latest Artificial Intelligence Pictures
social share
google news

Dawood Ibrahim Latest Artificial Intelligence Pictures:  मोस्ट वाटेंड दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें सामने आ गई है। हमारे सहयोगी चैनल आज तक ने AI यानी Artificial Intelligence के जरिए आज के दाऊद का चेहरा बेनकाब कर दिया है। अगर दाऊद अब भी जिंदा है, तो वो कुछ इस तरह का दिखता होगा। दाऊद का चेहरा उसकी मौजूदा उम्र और सेहत के हिसाब से बनाया गया है। हालांकि पुख्ता तौर ये नहीं कहा जा सकता है कि दाऊद इसी तरह का दिखता होगा, लेकिन एक अंदाजे के मुताबिक, उसकी शक्ल कुछ इसी तरह की होगी। खबरों की मानें तो दाऊद कई गंभीर बीमारियों का शिकार है। हालांकि इसके बारे में कोई पुष्ट जानकारियां नहीं है। उसकी कई बार मौत की खबरें भी आ चुकी हैं। वो जिंदा या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इन सब के बीच ये खबर जरूर आई है कि जहर देने की वजह से दाऊद अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, दाऊद की पुरानी तस्वीरों के हिसाब से आज के दाऊद के ये तस्वीरें बनाई गई है। एक तस्वीर दाऊद की दाढ़ी-मूछ वाली तस्वीर है, दूसरी बिना दाढ़ी- मूछ वाली तस्वीर। तीसरी तस्वीर में बालों का रंग भूरा है, जबकि एक तस्वीर में दाऊद के बाल काले-सफेद है। इससे पहले हमने उसकी चश्मे, बिना चश्मे और मूच्छ वाली तस्वीरें देखी हैं, लेकिन अब नई AI तस्वीरें वायरल है। 

दरअसल, ये चार तस्वीरें देखिए। कुछ-कुछ ऐसा दिखता होगा आज का दाऊद इब्राहिम।

Don Dawood Ibrahim:  सोशल मीडिया पर ये दावा वायरल हो रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस समय कराची के एक अस्पताल में भर्ती है। दावा यहां तक किया गया है कि किसी ने दाऊद को जहर दे दिया जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि दाऊद की हालत और अस्पताल में भर्ती किए जाने के दावे पर अभी तक पाकिस्तान की तरफ से की बयान जारी नहीं किया गया है।

ADVERTISEMENT

खबरें ये भी आई थी कि दाऊद दरअसल काफी बीमार है और गंभीर बीमारियों से गुजर रहा है। इस वक्त वो उस बीमारी की चपेट में बुरी तरह से है, जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाना मजबूरी भी है। दाऊद के जिस अस्पताल की जिस मंजिल पर रखा गया है, वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता क्योंकि पूरा फ्लोर इस वक्त दाऊद के गैंग के कब्जे में है। उस फ्लोर पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है सिवाय इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ के।

मुंबई में दाऊद का भतीजा अलीशाह पारकर और साजिद वागले दोनों पर ही पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं। 65 साल का भगोड़ा दाऊद दुनिया भर की जांच एजेंसियों को धता बताकर पिछले कई सालों से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है और कराची में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत के मोस्ट वॉन्डेट अपराधी को पनाह दे रही हैं।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

कुछ अरसा पहले ये खबर बहुत तेजी से उड़ी थी कि गैंग्रीन होने की वजह से दाऊद के पैर की दो उंगलियों  को काट दिया गया है। मगर बाद में वो खबर भी किसी ने पुष्टि नहीं की थी। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜