Danish Alfaaz : फेमस सिंगर टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज पर रेप केस, जानिए किस लड़की ने कराई FIR

ADVERTISEMENT

Danish Alfaaz : फेमस सिंगर टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज पर रेप केस, जानिए किस लड़की ने कराई FIR
Danish Alfaaz rape case
social share
google news

Mumbai News : सोशल मीडिया पर फेमस स्टार और सिंगर दानिश अल्फाज (Danish Alfaaz) से जुड़ी बड़ी खबर आई है. टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज पर रेप केस (Danish Alfaaz Rape Case) में एफआईआर हुई है. इसके अलावा दूसरे तरीके से भी उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है. 

Danish Alfaaz Instagram

इस मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. असल में दानिश अल्फाज की पत्नी (Danish Alfaaz Wife case) ने ही ये रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने रेप की धारा के साथ दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Danish Alfaaz Instagram

कौन है दानिश अल्फाज

ADVERTISEMENT

Who is Danish Alfaaz : दानिश अल्फाज सोशल मीडिया का स्टार है. इंस्टाग्राम पर इसके 21 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं. लाखों में इसके वीडियो को लाइक्स और व्यूज मिलते हैं. दानिश अल्फाज सिंगर भी है. 

Danish Alfaaz Instagram

इसका जन्म 18 मार्च 1991 है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दानिश का जन्म यूपी के मेरठ में हुआ है. दानिश का पहला गाना पूनम पांडे और शक्ति कपूर जैसे स्टार वाली फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा (The Journey of Karma) में था. कई बॉलीवुड गाने भी दानिश गा चुके हैं. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜