फिल्मों की Dance Instructor को कुर्सी से बांधा और गला दबाकर हत्या कर दी, बगल में सोती रही सहेली, एक सनसनीखेज मर्डर

ADVERTISEMENT

फिल्मों की Dance Instructor को कुर्सी से बांधा और गला दबाकर हत्या कर दी, बगल में सोती रही सहेली, एक सनसनीखेज मर्डर
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

तीन साल पहले की थी लव मैरिज, शादी के बाद से ही हो रही थी घर में कलह

point

वारदात वाले रोज अपनी सहेली को घर बुलाकर उसे अपना डर बताया

point

रात में हत्या उस समय हुई जब सहेली घर में ही सो रही थी लेकिन उसे सुबह पता चला

Bengaluru, Karnataka: बेंगलुरू में केंगरी के विश्वेश्वरैया लेआउट में 25 साल की एक महिला की जिस तरह से हत्या हुई उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। हालांकि इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी भी ये मामला रहस्य की चादर में ही लिपटा दिखाई दे रहा है। क्योंकि हत्या की इस वारदात में कई बाते हैं जिन्हें पुलिस को प्याज की परतों की तरह खोलना है। 

फिल्म इंडस्ट्री में डांस इंस्ट्रक्टर की हत्या

जिस महिला की हत्या हुई उसकी पहचान नव्याश्री के रूप में हुई। खुलासा है कि नव्याश्री फिल्म इंडस्ट्री में डांस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रही थी। पता चला है कि कातिल ने पहले नव्याश्री को कुर्सी से बांधकर उसे मारा पीटा और तड़पाया उसके बाद उसकी हत्या गला दबाकर हत्या कर दी। ये मामला पुलिस को हैरान इसलिए ज्यादा कर रहा है क्योंकि पता ये चला है कि नव्याश्री ने तीन साल पहले ही किरन के साथ लव मैरिज की थी। तीर्थल्ली की रहने वाले ये पति पत्नी के बीच शादी के बाद से काफी तनाव बढ़ गया था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि नव्याश्री के किरदार पर उसका पति किरन शक करता था, और इसी वजह से दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। 

सहेली ने जाकर पुलिस में रिपोर्ट लिखाई

इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले की जानकारी पुलिस तक एक ऐश्वर्या नाम की महिला ने की, जिसने खुद को नव्याश्री को अपना दोस्त बताया। ऐश्वर्या ने जो रिपोर्ट दर्ज करवाई वो भी कम हैरतअंगेज नहीं है। शिकायतकर्ता ऐश्वर्या ने जो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक वारदात वाले दिन नव्याश्री का एक मैसेज उसे मिला था। मैसेज में नव्याश्री ने उसे अपने घर आने के लिए कहा। ऐश्वर्या शाम को करीब 4.30 बजे उसके घर पहुंची तब नव्याश्री ने कहा कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही है क्योंकि उसे अपने ही पति से डर लग रहा है। इसके बाद दोनों अनिल नामक किसी एक शख्स से मिलने गए थे। अनिल के साथ भी नव्याश्री ने अपने डर को साझा किया। तब अनिल ने उसे इस मामले में पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया। अनिल ने उम्मीद जताई कि हो सकता है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद उसके पति का रवैया बदल जाए।

ADVERTISEMENT

रात में बीयर पीकर सो गए

इस मुलाकात के बाद जब वे दोनों घर लौटीं तो रात का 11.30 बज चुका था। इसके बाद दोनों ने एक एक बीयर पी और फिर बेडरूम में सो गई। दिन भर की थकान और तनाव की वजह से बहुत जल्दी गहरी नींद में सो गई। ऐश्वर्या ने बताया कि सुबह 6:00 बजे, उसे अपने कपड़े गीले महसूस हुए, जैसे उसने पेशाब किया हो, और जब वह उठी और चारों ओर देखा, तो उसने देखा कि नव्याश्री का शव पड़ा है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। नव्याश्री की लाश को देखकर वो बुरी तरह से डर गई, और जोर से चीखकर पहले पड़ोसियों को इकट्ठा किया और फिर उसने पुलिस को फोन कर इस बारे में शिकायत की। 

शक के आधार पर पति गिरफ्तार

शिकायतकर्ता का कहना है कि नव्याश्री और उसके पति किरन के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। लिहाजा इस बात पर शक जताया जा रहा है कि इस हत्या उसके पति का ही हाथ होगा। ये भी पता चला है कि किरन के पास घर की दूसरी चाबी थी जिसका इस्तेमाल वो करता था। ऐसे में यही अंदाजा लगाया गया है कि रात के वक्त किरन ने उसी चाबी की मदद से घर का दरवाजा खोला, और नव्याश्री की हत्या की। लेकिन पुलिस को ये बात थोड़ा चौंका जरूर रही है कि आखिर किरन ने ऐश्वर्या को टच भी नहीं किया, तो क्या ये मुमकिन है कि किरन अगर उस रात घर आया तो सिर्फ और सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए ही आया था। बहरहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜