महिला को नंगा करके पहले पीटा और फिर पिलाया पेशाब, उधार की रकम वसूलने का ये है तरीका!
Dalit Woman Stripped Beaten Forced to Drink Urine: बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां एक महिला को नंगा करके पहले जमकर लाठी डंडों से पीटा गया और फिर उसे आरोपी के बेटे ने पेशाब पिलाया।
ADVERTISEMENT
Dalit Woman Stripped Beaten : उधार के पैसे वसूल करने के लिए हर तरह की ज्यादती देखी जा चुकी है लेकिन जो हैवानियत का किस्सा बिहार की राजधानी पटना से सामने आया उसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया।
उधार की रकम वसूलने का मामला
खबर सामने आई है कि पटना में एक महादलित समाज की एक महिला के साथ गैरइंसानी तरीके से वारदात की गई। उधार और लिए गए उधार पर ब्याज का पैसा न चुका पाने पर महिला को पहले नंगा करके पीटा गया और फिर उस महिला को पेशाब पिलाया गया। खबर ये है कि इस मार पीट के दौरान ही महिला का सिर भी फट गया था। इस घटना के बाद से ही पीड़ित महिला के घरवाले तक सहमे हुए हैं। इत्तेला मिलने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है, हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
1500 रुपये लिए थे उधार
असल में ये किस्सा पटना सिटी के खुशरुपुर थाना इलाके के एक गांव का है। इस गांव में महादलितों का एक टोला है। इसी महा टोले में रहने वाली महिला ने गांव के दबंग प्रमोद सिंह से कुछ अरसा पहले करीब 1500 रुपये उधार लिए थे। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि उसने उधार की सारी रकम मय ब्याज के प्रमोद सिंह को लौटा दी थी लेकिन प्रमोद सिंह की नीयत बदल गई और वो महिला से अपने पैसों के लिए बार बार तगादे करने लगा और आदमी भेजने लगा।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ये वाकया शनिवार का है जब सुबह सुबह प्रमोद ने महिला के साथ मार पीट की। प्रमोद और उसके साथियों ने सबसे पहले तो उसके कपड़े फाड़कर उसे नंगा कर दिया और फिर पूरे गांव में घुमाने की धमकी दी। हमने इस बारे में पुलिस से शिकायत भी कर दी थी लेकिन पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
नंगा करके पीटा पेशाब पिलाया
लेकिन रात करीब दस बजे मैं घर से बाहर निकली तो प्रमोद के बेटे अंशु ने अपने चार दोस्तों के साथ मुझे पकड़ लिया। प्रमोद ने ही महिला को बताया था कि उसके पति को बंधक बना लिया है, अगर वो प्रमोद के साथ नहीं गई तो वो लोग उसके पति को मार डालेंगे। तब मारे डर के वो महिला प्रमोद के साथ चली गई। पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक प्रमोद पहले अपने घर ले गया और वहां लाठी डंडे से जमकर पिटाई की । इसके बाद प्रमोद के ही कहने पर अंशू ने मेरे मुंह पर पेशाब किया और पिलाया भी। इसी मारपीट के दौरान महिला का सिर भी फट गया। महिला वहां से किसी तरह से उनके चंगुल से निकल नग्न हालत में ही अपने घर पहुँची।
ADVERTISEMENT
एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज
उधर पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर प्रमोद और उसके बेटे के साथसाथ कुछ और लोगों पर एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बस्ती के आस पास पुलिस भी तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ADVERTISEMENT
चलाया जा रहा है गुंडा बैंक
खुलासा ये भी हुआ है कि इस इलाके में गुंडे एक गुंडा बैंक चला रहे हैं। उन लोगों से गरीब मजदूर लोग जरूरत के मुताबिक ब्याज पर पैसा लेते हैं और इन बदमाशों के डर से ज़्यादा रकम चुकाते रहते हैं। असल में इस इलाके के लोग ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं है जिसका फायदा गुंडे बदमाश उठाते हैं और मजदूरों किसानों से ज़्यादा रकम वसूल कर लेते हैं। प्रमोद भी उसी गुंडा बैंक का मेम्बर है।
ADVERTISEMENT