Cyclone Michong: 100 किलोमीटर की रफ्तार से आंध्र के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान
Cyclone Michong: चौंग नाम के इस तूफान के मंगलवार को दोपहर के बाद आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तज से टकराने की आशंका है।
ADVERTISEMENT
Cyclone Michong Alert: हिन्दुस्तान की समुद्री सरहद पर एक बार फिर बेचैनी महसूस की जा रही है। एक बार फिर पूर्वी तट रेखा एक तूफान की आहट से परेशान है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा खतरनाक तूफान हर गुज़रते पल के साथ और भी ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है। मिचौंग नाम के इस तूफान के मंगलवार को दोपहर के बाद आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तज से टकराने की आशंका है। अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि तट से टकराते वक्त तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के साथ साथ तमिलनाडु, केरल और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की है।
144 ट्रेनों को रद्द कर दिया
सुरक्षा और सावधानी के नजरिए से समुद्र तटीय इलाके से जुड़ने वाली करीब 144 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को तुफान के मद्देनज़र पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसा
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात भी की और केंद्र की तरफ से हर मदद देने का भरोसा जताया है। मिचौंग के असल से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के बड़े इलाके में भारी बरसात होने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
ADVERTISEMENT
तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर
मौसम विभाग के मुताबिक ये चक्रवाती तूफान इस समय बंगाल के दक्षिणी पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और उसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने के साथ साथ और तेज होने की आशंका जताई गई है। सोमवार की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और उसके आस पास उत्तरी तमिलनाडु के तटों से होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक आने की संभावना जताई गई है। ये तेजी से दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट तक पहुँचने की संभाना है। लेकिन करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार से इसके मंगलवार की दोपहर को तट से टकराने की संभावना जताई गई है।
ADVERTISEMENT