एक क्लिक और आपकी जेब साफ, सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ये है साइबर ठगों का नया जाल

ADVERTISEMENT

एक क्लिक और आपकी जेब साफ, सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ये है साइबर ठगों का नया जाल
सोशल मीडिया में फैला साइबर ठगों का मायाजाल
social share
google news

Cyber Fraud : कहते हैं तू डाल डाल तो मैं पात पात...ये कहावत यूं तो कई जगह पर एक दम सटीक बैठती है लेकिन इन दिनों इस कहावत को हू ब हू साइबर ठगी के सिलसिले में देखा जा सकता है। असल में साइबर ठग हर रोज कोई न कोई फ्रॉड का नया तरीका इजाद कर लेते हैं और जब तक यूजर्स इससे बचने का रास्ता ढूंढ़ निकालते हैं तो साइबर ठग और आगे बढ़कर किसी नए तरीके से जेब काटना शुरू कर देते हैं। 

तिजोरी खाली करने का फ्रॉड

इन दिनों यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर लोगों को पार्ट टाइम जॉब देने के बदले लोगों की तिजोरी खाली करने का फ्रॉड चल रहा है। बस आपको सिर्फ एक क्लिक भर की गलती करनी है और आपका खाता या जेब पूरी तरह से खाली हो जाएगी। चलिए आपको कुछ ऐसे रोचक और दिलचस्प किस्सों से रू ब रू करवाते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप पहले तो चौंकेंगे और फिर बुरी तरह से डर जाएंगे...क्योंकि ऐसा कुछ कुछ आपके आस पास से भी होकर गुजरा है। 

ये अनुभव आपको सीख देगा

Social Media Fraud: एक यूजर का तजुर्बा है, उसने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। मोबाइल नंबर तो श्रीलंका का था लेकिन वॉट्सऐप प्रोफाइल पर एक लड़की की फोटो लगी हुई थी। वो तारीख थी 15 अक्टूबर 2023। वॉट्सऐप पर पहली बार किसी विदेशी नंबर से मैसेज आया। यूजर ने एक दिन के बाद उस मैसेज का रिप्लाई किया। 16 अक्टूबर को सुबह 7 बजे ही उस तरफ से दूसरा मैसेज आ गया। जिसमें लिखा था, ‘Can I talk to you, it's very important’… यूजर ने जैसे ही अपनी सहमति जताई दूसरी तरफ से मैसेज आया, नमस्ते, मेरा नाम रानी है, मैं किकस्टार्ट लिमिटेड कंपनी से हूं, मजे की बात ये है कि ये जवाब यूजर के रिप्लाई देने के 30 सेकंड के भीतर ही आ गया था। 

ADVERTISEMENT

ठगी का खूबसूरत जाल

किक स्टार्ट कंपनी का ऑफर

उस मैसेज में आगे लिखा था कि किक स्टार्ट कंपनी उन यू ट्यूब मर्चेंट्स के लिए काम करती है जो अपने चैनल या वीडियो को प्रमोट कराना चाहते हैं, वीडियो लाइक कराने के बदले कंपनी अच्छी रकम भी अदा करती है। और फिर पूछा गया कि क्या ये काम कराना पसंद करेंगे। क्योंकि एक बेहद ही खूबसूरत ऑफर की चाशनी लिपटी हुई थी, उसमें लिखा था कि वीडियो लाइक करने के बदले 50 रुपये भी मिलेंगे। यानी हर वीडियो को लाइक करने के एवज में 50 रुपये मिलेंगे। अब लालच का चारा फेंकने का सिलसिला शुरू हुआ। किकस्टारर्ट कंपनी की उस रानी ने दावा कि या कि इस पार्ट टाइम काम से हर रोज दो हजार से लेकर 2700 रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं। ये इतनी मामूली रकम है जिसके बारे में हर कोई यकीन भी कर सकता है। क्योंकि इसमें बड़ी मोटी रकम का लालच गायब था। तो बात काफी सही भी लग सकती है और पार्टटाइम काम के लिहाज से बहुत बेहतर भी। 

तीन वीडियो के टास्क का चारा

अब यूजर ने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू की। स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते गए। तो उधर से जवाब में कहा गया कि आपको तीन वीडियो का टास्क दिया जा रहा है। यानी उन वीडियो को लाइक करने के बाद यू ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना है और उसका स्क्रीन शॉट वापस भेजना है। यूजर ने ये टास्क पूरा भी कर दिया। इसके बाद एक आखिरी टास्क पूरा करने को कहा गया। टास्क पूरा करने के बाद किकस्टार्ट कंपनी की रानी ने एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेजकर कहा कि इससे जुड़ जाओ। जैसे ही यूजर उस लिंक से जुड़ा तो रिसेप्शनिस्ट नाम के टेलीग्राम अकाउंट ने नाम अकाउंट नंबर प्रोफेशन और लोकेशन पूछी। 

ADVERTISEMENT

वो 150 रुपये का लालच

यूजर ने बड़ी ही इमानदारी से वो सारे जवाब भी दे दिए। मगर यहां यूजर ने थोड़ी चालाकी की और बैंक अकाउंट के साथसाथ अपना नाम भी उसने सही नहीं बताया। असल में यूजर ने वो अकाउंट नंबर दिया जिसे वो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहा था और उसके खाते में नाम मात्र के पैसे पड़े हुए थे। मजे की बात ये है कि जैसे ही यूजर ने ये सारी डिटेल शेयर की उसके खाते में दस मिनट के भीतर 150 रुपये भी आ गए। 

ADVERTISEMENT

टेलीग्राम ग्रुप यानी ठगों का दरबार

टेलीग्राम ग्रुप यानी ठगों का दरबार

इसके बाद रानी का फिर मैसेज आया जिसमें कहा गया कि अगर और पैसे कमाने हैं तो आपको किकस्टार्ट कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना होगा। जब यूजर ने इन्वेस्टमेंट की लिमिट पूछी तो कहा गया कि 2 हजार रुपये से लेकर चार लाख तक कोई भी रकम इन्वेस्टमेंट की जा सकती है। अब रानी का एक और दावा सामने आया। उसने कहा कि कंपनी की ग्रोथ इतनी ज्यादा है कि जितने भी पैसे लगाओगे सिर्फ दस दिनों के भीतर ही आपकी रकम दुगनी हो जाएगी। इसके अलावा वीडियो लाइक करने के पैसे मिलेंगे वो अलग। यूजर ने बताया कि जिस टेलीग्राम ग्रुप से उसे जोड़ा गया था उसमें करीब 50 लोग पहले से ही जुड़े हुए थे। एक के बाद सब अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट ग्रुप में पोस्ट कर रहे थे। स्क्रीनशॉट देखकर यही लगा कि एक ही दिन में लोगों ने पांच हजार से लेकर 15000 तक की कमाई कर डाली। तभी यूजर को एक शक हुआ कि इतने लोगों के स्क्रीनशॉट एक साथ इतनी कमाई करवा रहे हैं। इधर वॉट्सऐप पर रानी लगातार मैसेज कर रही और उधर टेलीग्राम ग्रुप में स्क्रीन शॉट्स की बहार आ गई। जिससे यूजर के मन में इन्वेस्टमेंट का दबाव बढ़ने लगा। 

डिमांड और दबाव

लेकिन यूजर ने थोड़ी बुद्धि लगाई और जिस कंपनी में इन्वेस्टमेंट की इतनी जबरदस्त डिमांड आने लगी उस कंपनी के बारे में उसने रिसर्च करनी शुरू कर दी। रिसर्च में जिस किकस्टार्ट कंपनी के बारे में ब्योरा सामने आया वो ब्रिटेन में रजिस्टर्ड कंपनी मिली। डिटेल खंगालने पर पता चला कि वो कंपनी तो इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है। इसका प्रमोशन और पब्लिक रिलेशन से कोई लेना देना नहीं। उधर वॉट्सऐप पर रानी के मैसेज और टेलीग्राम ग्रुप पर स्क्रीन शॉट रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। यूजर ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया। 

ऐसे तोड़ा रिश्ता

कुछ देर जवाब नहीं देने पर रानी ने लगभग डांटते हुए संपर्क तोड़ा कि यूजर सीरियस नहीं है, और ऐसे नॉन सीरियस लोगों के साथ वो कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। 

ठगी का शिकार

ठगी के इस मायाजाल की तह तक जाने के लिए अब किसी एक ऐसे शख्स की तलाश हुई जो पहले से इन लोगों के हाथों से ठगा गया हो...जिसने इन नकली कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट किए और बुरी तरह से ठगा गया। ये तलाश पूरी हुई भोपाल के दीपक पाटीदार पर जाकर। पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दीपक ने बताया कि उनके साथ इस तरह की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर फल फूल रहा धंधा   

साफ हो गया कि ऐसी बड़ी और नामी कंपनियों का नाम लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर ये धंधा काफी फल फूल रहा है। थोड़ा सा आलस और थोड़ा सा अनाड़ीपन और थोड़ी जागरूकता की कमी किसी को भी इन शातिरों के चंगुल में फंसा सकती है और देखते ही देखते आपकी जेब और आपकी गाढ़ी कमाई पर उनका कब्जा हो जाएगा जो सिर्फ उल्लू सीधा करने के लिए उल्लू बनाते घूम रहे हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜