साइबर ठग प्रमोद मंडल गिरफ्तार , दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में है वांटेड, अब तक करोड़ों रुपये की कर चुके है ठगी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
cyber criminal pramod mandal arrested by up police. he was wanted in several states. he used to target sbi bank holders.
ADVERTISEMENT
साइबर क्राइम सेल और हजरतगंज पुलिस ने देश के चर्चित साइबर ठग को गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह बैंकों की खामियों का फायदा उठाकर लोगों के खाते से करोड़ों रुपये उड़ाते थे... देश के चर्चित साइबर ठग प्रमोद मंडल को उसके साथियों समेत गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया है. प्रमोद मंडल झारखंड के दुमका का रहने वाला है. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों में झारखण्ड, दुमका निवासी विजय मण्डल, इसका भाई मनोज मण्डल, रिश्तेदार राजेश मण्डल, करन मण्डल और जितेन्द्र मण्डल शामिल हैं. प्रमोद मंडल झारखंड के दुमका का रहने वाला है
दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में वांटेड
गिरफ्तार साइबर ठग प्रमोद मंडल, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में वांटेड है. एसीपी साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय के मुताबिक, सचिवालय में तैनात कर्मचारी ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.आरोप था कि जालसाजों ने SBI के बैंक मैनेजर बनकर खाते से 53 लाख रुपये साफ कर दिए थे. वहीं, हरदोई में तैनात एक दरोगा के खाते से भी लाखों रुपये उड़ा लिए थे.
ADVERTISEMENT
गैंग के हरेक शख्स का काम अलग अलग
पुलिस के मुताबिक, हर सदस्य का अलग-अलग काम तय किया गया था. जैसे फर्जी सिम और फर्जी खाते उपलब्ध कराने के लिये मनोज काम करता था. जितेन्द्र पुलिस की गतिविधियों की जानकारी रखता था जबकि राजेश ग्राहकों को कॉल करता. और करन खातों से रुपयों को निकलवाने की जिम्मेदारी संभालता था. मुख्य काम विजय करता था. .
ADVERTISEMENT
निशाने पर रहते थे ज्यादातर SBI के ग्राहक
ADVERTISEMENT
बैंकों की ऐपस की खामियों का भी ये लोग फायदा उठाते थे. पुलिस से पूछताछ में ठगी के कुछ तरीके सामने आये हैं. गैंग के गुर्गे कॉल कर ग्राहक को झांसा देकर कस्टमर से वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मांग कर इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस ले लेता है. नेट बैंकिंग के जरिए इस गिरोह के निशाने पर खासतौर से एसबीआई के खाताधारक रहते हैं.इसके बाद खामियों का फायदा उठाकर ये लोग एकाउंट में एक्सेस कर लेते थे और पैसा अपने एकाउट्स में ट्रांसफर कर लेते थे.. पुलिस के मुताबिक, उपभोक्ताओं से बैंक डिटेल हासिल कर जालसाज ग्राहकों के खाते से रकम उड़ाना शुरू कर देते थे इसके लिए वह फर्जी खाते और वॉलेट में रुपए ट्रांसफर कर लेते हैं.
विभिन्न राज्यों में अब तक 20 करोड़ रुपये की ठगी
साइबर क्राइम सेल के अधिकारी के मुताबिक इस गिरोह के खिलाफ उत्तर प्रदेश ही नहीं दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट और झारखंड समेत अन्य प्रदेशों में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. इस गिरोह के 11 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं. साइबर सेल ने दावा किया है कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में अब तक 20 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है.
ADVERTISEMENT