Cyber Fraud: सचिन और धोनी के नाम पर फरेबी क्रिकेट मैच का जाल बिछाने वाले शातिरों की टोली चढ़ी पुलिस के हत्थे
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसी टोली को गिरफ्तार किया है जो सेलेब्रिटी का नाम लेकर लोगों को उल्लू बनाते घूम रहे थे। हैरानी की बात ये है कि वो अपनी बात को पक्का बनाने के लिए जिस सेलेब्रिटी का नाम लेते थे उसका बाकायदा आधार कार्ड और
ADVERTISEMENT
Delhi Cyber Crime: एश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी....ये नाम सुनते ही, या नज़रों के सामने लिखा हुआ ये नाम देखते ही आपका पहला रिएक्शन क्या होता है? यकीनन आप उस पर गौर करने लगते हैं...अगर देखने वाली कोई चीज होगी, तो उसे गौर से देखेंगे...सुनने वाली कोई चीज होगी तो उस पर कान टिक जाते हैं, और नज़रें इन्हीं नामों की आकृति के इर्द गिर्द विचारों का मंथन शुरू कर देती है। करीब करीब सभी के साथ ऐसा ही कुछ होता है। और लोगों की इसी मनोदशा को कुछ शातिर लोगों ने अपनी कमाई का जरिया ही बना लिया और लोगों को ऐसे बड़े नामों का फरेब देकर अपनी तिजोरी भरने लगे।
यानी सीधी सादी जुबान में कहें तो य सेलिब्रिटी उन शातिर साइबर ठगों के हथियार बन चुके थे जिन्हें दिखाकर वो लोगों को लूटने लगे थे।
लेकिन अगर फरेबी डाल डाल और क़ानून भी पात पात वाला ही रवैया रखता है। तभी तो दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने ऐसे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो इसी तरह के फॉर्मूले पर अपनी ठगी की दुकान चला रहे थे। मजे की बात ये है कि ठगों ने एक दो नहीं बल्कि करीब दो दर्जन सेलेब्रिटी नामों को बतौर हथियार इस्तेमाल कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
साइबर शातिरों को पकड़ने के बाद पुलिस अब उनके सीने में छुपे राज के साथ साथ उनकी कारस्तानी के शिकार लोगों की पूरी लिस्ट पता करने में जुटी है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस मुमकिन है कि इस सिलसिले में कोई और धमाकेदार खुलासा कर दे।
पुलिस ने ये गिरफ्तारी गुरुवार को की। क्योंकि ईस्ट साइबर सेल को इस बात की इत्तेला मिली थी कि कुछ शातिर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और सोनम कपूर जैसे सेलेब्रिटी का नाम लेकर लोगों को उल्लू बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस के लिए हैरानी की बात ये थी कि शातिरों ने इन सेलेब्रिटी के नाम के बाकायाद आधार और पैनकार्ड बन रखे थे जिसको दिखाकर ये अपना ठगी का जाल फैलाते थे और उनको लूट रहे थे। पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया उनमें से एक बाकायदा बी टेक की डिग्री भी ले चुका है।
ADVERTISEMENT
असल में गुरुग्राम में इन शातिरों की टोली कुछ लोगों को क्रिकेट मैच में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमाने का झांसा दे रहा था। बदमाशों ने एक आईटी कंपनी की डायरेक्टर से डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए थे। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये मामला 2018 का है, लेकिन पीड़ित महिला ने इसी साल फरवरी महीने में पुलिस को दी। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उससे कुछ लोगों ने संपर्क किया था। वो लोग खुद को जयपुर में बीसीसीआई का अधिकारी बताकर एक शख्स उन्हें मिला। जिसने कहा कि अगर वो गुरुग्राम में एक सेलेब्रिटी क्रिकेट मैंच में पैसा लगाती हैं तो उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस झांसे के तहत उनसे 1.50 करोड़ रुपये ले लिए और बाकायदा एक लिखित एग्रीमेंट भी किया। मगर वो क्रिकेट मैच नहीं हुआ हालांकि उन लोगों ने उनके साथ एक समझौता किया जिसके तहत अगस्त 2022 तक उन्हें पैसे देने की बात कही गई थी। उन्हें और वायदे के मुताबिक जब वो अपने पैसे लेने के लिए उनके पास गईं तो उन्हें न सिर्फ वहां से भगा दिया बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। तब महिला ने 16 फरवरी को पुलिस ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
ADVERTISEMENT