MP के खरगोन में कर्फ्यू अभी भी जारी!

ADVERTISEMENT

MP के खरगोन में कर्फ्यू अभी भी जारी!
social share
google news

आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Mp Khargone violence : मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद अब बयानबाजी शुरू हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किए है। उधर, खरगोन में इस घटना के बाद कर्फ्यू अभी भी जारी है। पुलिस ने साफ कहा है कि जिन लोगों ने भी कानून तोड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे। इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

क्या बोले ओवैसी

ADVERTISEMENT

ओवैसी ने कहा, 'एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है। भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं। जनता की जान-माल की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है।'

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜