गांव की गलियों में टहल रहा था सात फुट का मगरमच्छ, कुत्ते ने किया तंग, लड़के ने लगाई लात, अजब वीडियो की गजब दास्तां
crocodile on Road: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है। यहां एक मगरमच्छ को गांव की गलियों में टहलते हुए देखा गया, उस सात फुट लंबे मगरमच्छ को देखकर उसके साथ जो लोगों ने हरकत की उसे देखकर हैरानी भी हो रही है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
सात फुट का मगरमच्छ गांव की गलियों में पहुँचा
कुत्ते ने परेशान किया, लड़के ने मारी लात
वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करके नदी में पहुँचाया
Bijnor Crocodile: अगर पूछा जाए कि मगरमच्छ (Crocodile) कहां पाये जाते हैं, तो जवाब यही मिलेगा कि मगरमच्छ आमतौर पर नदी या तालाब में ही पाये जाते हैं, लेकिन आज के इस बदले हुए दौर में ये जवाब पूरी तरह से सही नहीं है, क्योंकि अब मगरमच्छ गांव की गलियों में भी टहलते हुए मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि मगर को मस्ती में घूमते हुए मौसम का लुत्फ उठाते हुए गांव की गलियों में सैर करते देखा जा चुका है।
गांव की गलियों में मगरमच्छ
दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लंबा तगड़ा मगरमच्छ बरिश के बाद गांव की गलियों में घूमता हुआ दिखाई पड़ रहा है। अब सवाल उठता हैकि जब आप मस्त मगन होकर बारिश के मौसम में सड़कों पर टहल रहे हों और तभी अचानक आपके सामने कोई खूंखार मगरमच्छ पड़ जाए तो आप क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब भी आमतौर पर मिलने वाले उत्तर से जुदा ही है।
मगरमच्छ को मारी 'किक'
पहले अगर पूछा जाता ये सवाल तो हो सकता है कि जवाब ये हो सकता कि उस जल के जीव को देखते ही किसी की भी जान हलक में हटक सकती है, कोई भी ऐसे जानवर को देखकर थर थर कांप सकता है, लेकिन अब वो पुरानी वाली बात नहीं रही। अब तो लोग मगरमच्छ को देखकर उसे फुटबाल की तरह किक तक लगा सकते हैं। दरअसल, हम जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं उसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह सकती हैं।
ADVERTISEMENT
मगरमच्छ के पीछे हल्ला मचाती भीड़
वीडियो में पानी से निकलकर एक मगरमच्छ जब गांव की गली में घूमता नजर आया तो उसे देखने के लिए उसके पीछे लोगों की भारी भीड़ हल्ला करती नजर आई। यहां तक तो बात हजम हो सकती है लेकिन जो बात गले के नीचे नहीं उतर पा रही वो है मगरमच्छ को लात मारने की। हैरान कर देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है।
कुत्ते ने भी तंग किया मगरमच्छ को
खुलासा यही है कि वीडियो में नागल गांव में एक बड़े से मगरमच्छ गांव की सड़क पर घूमता देखा गया। इस बीच एक कुत्ता भी उस पानी के जानवर को परेशान करता नजर आया। जबकि कुछ लोग मगरमच्छ को देखते ही अपने अपने घरों के दरवाजे बंद करते दिखे। एक ओर मगरमच्छ के गली में घूमने का वीडियो शेयर कर यूजर्स सोशल मीडिया पर चटखारे ले रहे हैं।
ADVERTISEMENT
तालाब से निकला, वन विभाग ने रेस्क्यू किया
बताया यही जा रहा है कि ये मगरमच्छ गांव के एक तालाब में था लेकिन भारी बारिश के बाद जब तालाब का पानी लबालब भर गया तो करीब सात फुट लंबा मगरमच्छ भी तालाब से निकलकर गांव की गलियों में जाता हुआ दिखाई पड़ा। जैसे ही मगरमच्छ के गांव में खुलेआम घूमने की खबर फैली तो इत्तेला मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मगर को बड़ी कामयाबी के साथ रेस्क्यू किया और फिर उसे एक नदी में ले जाकर छोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT