Tamil Nadu News: मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत का VIDEO आया सामने
Kabaddi Player Death Video: कबड्डी खेलते में विपक्षी प्लेयर को छू कर भाग रहा था, फिर गिरा तो उठ ही नहीं पाया। मैदान में ही हो गई मौत
ADVERTISEMENT
Panruti Crime News: तमिलनाडु के पनरुती के पास बेहद दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है। यहां मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी (Player) की मैच के दौरान खेलते खेलते ही मौत (Death) हो गई। ये हादसा रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मैच (Match) के दौरान हुआ था। मंगलवार को खिलाड़ी की मौत का वीडियो (Video) सामने आया तो हड़कंप मच गया।
कबड्डी खिलाड़ी की मौत का VIDEO
दरअसल हुआ यूं कि कबड्डी खिलाड़ी विमलराज अपनी टीम की तरफ से दूसरे पाले में सांस थामे हुए आगे बढ़े। वो दौड़ते हुए गए और खिलाड़ियों को छूकर वापिस अपने पाले की तरफ बढ़े ही थे कि एकविपक्षी टीम के खिलाड़ी का पैर विमल की सीने पर गया।
ADVERTISEMENT
इसके बाद विमल जमीन पर गिर गए हां उन्होने दोबारा उठने की कोशिश की लेकिन वो उठ नही पाए। जिसके बाद उनके साथियों और कोच ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विमल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि विमल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। मृतक विमल की मौत के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमल के शव के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफी को उसके पिता दफना रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT