Delhi Crime: इस गैंग ने चुराई चार साल में 700 फॉर्चुनर, 6 गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: इस गैंग ने चुराई चार साल में 700 फॉर्चुनर, 6 गिरफ्तार
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार हो रही लक्जरी कारों (Luxury-Cars) की चोरी का खुलासा करने के लिए सेंट्रल जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) को लगाया गया था। पहली सूचना पुलिस को 7 अगस्त को मिली थी जब इस गैंग (Gang) के दो सरगना तरुन सेवरोन और कमल लाला पटेल नगर में मौजूद हैं।

इसी के तहत टीम ने घेवरा मोड़ पहुंचकर जाल बिछाया। कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर कलर की एक क्रेटा कार बहादुरगढ़ की तरफ से आती हुई नजर आई और दिल्ली के घेवरा मोड़ के पास यू-टर्न लेकर रुक गई। वे फिर बहादुरगढ़ की ओर बढ़ने लगे।

काफी देर तक पीछा करने के बाद दोनों को बहादुरगढ़ के क्षेत्र से क्रेटा कार सहित बिना नंबर प्लेट (कलर-सिल्वर) के पकड़ लिया गया और कार की तलाशी में कार चोरी के कई उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी केवल ने खुलासा किया कि उसने यह कार 4 लाख में किसी ऐसे व्यक्ति को बेची थी, जो नागालैंड, धीमापुर (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) का निवासी है।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों यानी हरियाणा, पंजाब, संभल, यूपी, धीमापुर, नागालैंड में कई चोरी की कारें बेची हैं। इसके बाद उक्त मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद कार को पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।

जांच करने पर यह पाया गया कि आरोपी केवल और आरोपी तरुण सेरान ने पिछले साढ़े चार साल के दौरान दिल्ली क्षेत्र से 700 से अधिक फॉर्च्यूनर और इनोवा कारों की चोरी की थी और आगे हरियाणा, पंजाब, संभल, यूपी और उत्तर में रिसीवरों को कारे बेच दी थीं। 13 अगस्त को चोरी की कार खऱीदने वाले परविंदर सिंह को गांव सिखोंवाला, मुक्तसर से गिरफ्तार किया गया।

ADVERTISEMENT

आरोपी के पास से चोरी की क्रेटा कार बरामद की गई। पूछताछ करने पर बरामद कार दिल्ली के पटेल नगर से चोरी की पाई गई। आरोपी परविंदर की निशानदेही पर दिल्ली के विकासपुरी इलाके से चोरी की एक और कार टोयोटा फॉर्च्यूनर बरामद हुई है।

ADVERTISEMENT

इसी तरह दिल्ली पुलिस ने 10 अगस्त को कुख्यात ऑटो लिफ्टरों के एक और रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और रौनक अली और नफीस को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, आईटीओ दिल्ली के पास i-20 सफेद रंग की कार नंबर MP53CA4778 (नकली नंबर) के साथ पकड़ा गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नफीस की तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल .315 बोर और एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी नफीस और अश्विनी मिश्रा से निरंतर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ पिछले ढाई साल में दिल्ली क्षेत्र से 200 से अधिक शानदार कारों की चोरी की थी और आगे उन्होंने संभल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में रिसीवरों को बेच दिया। दोनों गैंग के पास से 13 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं जिनमें 2 टोयोटा फॉर्च्यूनर, 4 हुंडई क्रेटा, 1 वर्ना, 1 टोयोटा इनोवा, 1 मारुति बलेनो, 3 हुंडई I-20 और एक स्कॉर्पियो बरामद की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜