MP Crime: पुलिस की वर्दी पहनकर घर में घुसे बदमाश, बेटी की हत्या कर पूरा घर लूट ले गए
Bhind Crime News: भिंड इलाके में बर्तन व्यापारी के घर में पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश दाखिल हुए, बेटी (Daughter) की हत्या (Murder) करके लूट (Robbed) ले गए लाखों की नगदी और जेवरात।
ADVERTISEMENT
भिंड से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट
MP Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड के गोहद कस्बे में बर्तन व्यापारी (Businessman) के घर में पुलिस की वर्दी (Police Uniform) पहन कर बदमाश घुस गए। बदमाशों ने व्यापारी के बेटे पर हथियार होने की बात कहकर व्यापारी के घर की तलाशी ली। इसी दौरान डकैतों ने व्यापारी और उसकी बेटी के हाथ पैर बांध दिए। बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और घर में रखा लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर ले गए।
व्यापारी को पड़ोसियों ने मुक्त कराया और जो व्यापारी की बेटी को देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी। दरअसल ये वारदात रविवार की शाम की है जब तीन बदमाश बर्तन व्यापारी रामकुमार लोहिया के घर में दाखिल हुए। इनमें से दो बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए थे जबकि एक सिविल ड्रेस में था।
ADVERTISEMENT
पुलिस की वर्दी पहने हुए लोगों ने व्यापारी रामकुमार से कहा कि उनका बेटा लकी कहां है उसके पास हथियार होने की सूचना मिली है और घर की तलाशी लेनी है। इस दौरान उन्होंने व्यापारी रामकुमार और उनकी 28 साल की बेटी रिंकी के हाथ पैर बांध दिए।
रिंकी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उन्होंने तिजोरी की चाबी ली और उसमें रखा हुआ लाखों रुपए और सोने-चांदी के जेवर लेकर वहां से चले गए। पड़ोसियों ने रामकुमार लोहिया का घर खुला देखा तो घर के अंदर गए। जहां रामकुमार बंधे पड़े हुए थे। पड़ोसियों ने बुजुर्ग के हाथ पैर खोलें इसके बाद जब उनकी बेटी को देखा गया तो उनकी बेटी रिंकी की मौत हो चुकी थी।
ADVERTISEMENT
मौका ए वारदात पर पहुंचे एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 4:30 बजे तीन लोग आए थे दो पुलिस की वर्दी में थे एक सादे कपड़ों में था और इस वारदात को अंजाम दिया है। 9:00 बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली पुलिस टीम तत्काल पहुंची है। कई टीमें बनाई गई हैं। आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं बारीकी से जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT