Jharkhand News: डायन बताकर तीन महिलाओं को पीट-पीट कर मार डाला

ADVERTISEMENT

Jharkhand News: डायन बताकर तीन महिलाओं को पीट-पीट कर मार डाला
social share
google news

Ranchi Crime News: रांची जिले के राणाडीह जंगल (Forest) में तीन महिलाओं (Three Women) की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान राईलु देवी 45 वर्ष, ढोली देवी 60 वर्ष और आलोमनी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने देर शाम दो महिलाओं का शव (Deadbody) बरामद कर लिया जबकि तीसरे शव की तलाश जारी है। पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है। भारी संख्या में पुलिस बलों के जवान जंगल में शव की खोजबीन कर रहे हैं।

दरअसल राणाडीह गांव में तीन महिलाओं को लोगों ने डायन कहकर गर लिया। गांव वालों ने तीनों महिलाओं की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की। इन महिलाओं को चतब तक पीटा गया जब तक इनकी मौत नही हो गई। इस हत्या में एक मृतक महिला का बेटा और पति भी शामिल था।

मामले की जानकारी पुलिस को जब मिली तो पहली बार गांव में घुसने से पुलिस को ग्रामीणों ने रोका फिर पुलिस दूसरी बार गांव में घुसी तो गांव में कोई भी मर्द नहीं थे और महिलाओं ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एक मृतका के पति मुचिराम मुंडा और ग्रामीण अभिमन्यु को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। इन्हीं के निशानदेही पर दो शव बरामद हुए हैं। घटना के बारे बताया जा रहा है कि एकलव्य विद्यालय के छात्र राजकिशोर मुंडा को सांप ने काट लिया था जिसके बाद ओझा गुणी को ला कर झाड़ फूंक कराया गया इसी दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी तो ओझा ने गांव वालों को बोल दिया कि गांव में डायन का प्रकोप है।

इसके बाद ही गुरूवार को इसी गांव के अभिमन्यु के पुत्र को भी सांप ने काट लिया हालांकि इलाज से इसको बचा लिया गया लेकिन गांव के लोग झाड़फूंक वाले की बातों पर विश्वास कर लिया और गांव में बैठक कर तीन महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाया। आरोपित करने के बाद तीनों महिलाओं को गांव के पास जंगल में ले जाया गया और पीट-पीट कर मार डाला गया।

ADVERTISEMENT

पूरे मामले को लेकर बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। 15 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜