Haryana News: गुरुग्राम में 7 साल की दृष्टिहीन बच्ची की संदिग्ध मौत, स्कूल पर मारपीट का आरोप

ADVERTISEMENT

Haryana News: गुरुग्राम में 7 साल की दृष्टिहीन बच्ची की संदिग्ध मौत, स्कूल पर मारपीट का आरोप
social share
google news

Gurugram Crime News: बेटी के बेहतर भविष्य को लेकर एक महीना पहले साइबर सिटी के बहरामपुर में मौजूद ब्लाइंड स्कूल (Blind School) पहुचे माता-पिता ने सपने में भी नही सोचा था कि जिस बेटी (Daughter) के बेहतर भविष्य का सपना वह संजो रहे है वह यूं टूट जाएगा। बेटी को स्कूल में छोड़ झारखंड क्या लौटे उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई। जिस बेटी के लिए आंखों में सपने थे अब उनमें आंसू है।

दरअसल झारखंड से बेहतर शिक्षा पाने की ललक लेकर दर्पण गुरुग्राम के बहरामपुर स्थित अंधविद्यालय में पहुची थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है जिसके चलते दर्पण की मौत हो गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर उमेश की माने तो स्कूल में जा कर उन्होंने वेरिफाई किया है।

बच्ची को लूज मोशन की शिकायत हुई थी जिस पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतका दर्पण की माँ लता देवी की माने तो एक महीना पहले ही वह लोग अपनी बेटी दर्पण को बहरामपुर सिथित कैप्टन चंदन लाल ब्लाइंड स्कूल में दाखिला करवाया था। घर पहुंच कर जब उन्होंने बेटी दर्पण से बात की तो बेटी ने रोते हुए बताया कि स्कूल में मेड उसके साथ मारपीट करती है। वह स्कूल में नही रहना चाहती। उसे वापस ले जाओ।

ADVERTISEMENT

लता देवी का आरोप है कि उन्होंने जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चा गलती करेगा तो मार पड़ेगी ही। परिजनों का आरोप है कि इस तरह से कौन बच्चों को मारता है जिससे उनकी मौत ही हो जाए। परिजनों का ये भी कहना है कि उन्हें स्कूल से कोई सहयोग नही मिल रहा है। वहीं पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कह रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜