बीवी के सामने पति को काट डाला, आंगन में पड़ी मिली कातिल की कटी हुई तीन उंगलियां!
husband murdered in front of wife: झारखंड के खूंटी में रविवार की रात बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर बीवी के सामने ही पति को काटकर उतारा मौत के घाट।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Murder: झारखंड का खूंटी जिला अचानक एक बार फिर एक सनसनीखेज वारदात की वजह से सुर्खियों में आ गया। यहां एक पत्नी के सामने बदमाशों ने घर में घुसकर उसके पति की हत्या कर दी। ये किस्सा खूंटी जिले के मुरहू थाना इलाके का बताया जा रहा है। हेठगोवा पंचायत के एडलडीह गांव के रहने वाले धंसू ओडेया की हत्या रविवार की रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर कर दी। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने टांगी यानी एक तलवारनुमा हथियार से काटकर हत्या की और वो भी उसकी बीवी की आंखों के सामने।
बीवी और बच्चों के सामने मार डाला
चश्मदीदों के मुताबिक रविवार की रात जब बदमाश घर में घुसे तो धंसू ने उनका विरोध किया। तब बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले में चाकू टिकाकर पहले तो उसकी हॉकी स्टिक और डंडों से जमकर पिटाई की और फिर उसे टांगी से काट डाला। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि जिस वक़्त बदमाश घर में दाखिल हुए थे उस समय धंसू अपनी पत्नी और अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ रात का खाना खाने जा रहा था।
रात का खाना खाने से पहले मार डाला
रात के करीब 9 बजे घर में कुछ अनजान लोग दरवाजा तोड़कर धड़धड़ाते हुए घुसे। और घर में घुसते ही उन लोगों ने धंसू के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। पहले तो वो लोग धंसू को अपने साथ लाई हॉकी स्टिक और डंडों से ही उसके पीटते रहे लेकिन फिर उन्हें दीवार पर टंगी हुई टांगी नजर आई। उसे फौरन वहां से उतारा और उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगे।
ADVERTISEMENT
कातिल की कट गई तीन उंगलियां
सोमवार की सुबह जब पुलिस मौके पर पहुँची तो उसे घर में चारो तरफ खून ही खून नज़र आया। लेकिन पुलिस को आंगन में तीन उंगलियां कटी हुई मिली। जब पुलिस ने धंसू की लाश को देखा तो उन्हें उसकी सभी उंगलियां सलामत दिखाई पड़ीं। लिहाजा पुलिस ने तब अंदाजा लगाया कि धंसू को मारने आए बदमाशों में से किसी एक की उंगलियां कट गई हैं।
पुलिस को मिला एक बड़ा सुराग
धंसू की पत्नी और सनसनीखेज कत्ल की वारदात की चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि सारे अपराधी मुंडारी भाषा में बात कर रहे थे और अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर अपराधियों ने ये खूनी खेल क्यों खेला और ये सनसनीखेज वारदात अंजाम देने वाले कौन हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT