IAS पर लगा महिला के साथ रेप का आरोप, एकेडमी में ले जाकर देता था वारदात को अंजाम
crime news woman accused IAS of rape on pretext of marriage latest crime news
ADVERTISEMENT
एफआईआर में ट्रेनी IAS के मां-बाप का नाम भी है। लड़की ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक उसकी मुलाकाता ट्रेनिंग IAS मृगेन्द्र लाल बनोथ से 23 सितंबर 2019 को हुई थी। उसने लड़की को अपना परिचय बताया था और कहा था कि वो आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहा है और वो उससे शादी करना चाहता है।
लड़के की बात सुनकर लड़की को भी लगा कि अगर आईपीएस लड़का उसके साथ शादी करना चाहता है तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। जिसके बाद दोनों की बातचीत और मुलाकातें शुरु हो गईं। लगभग तीन महीने बाद 25 दिसंबर 2019 को मृगेन्द्र पीड़ित लड़की को लेकर हैदराबाद की नेशनल पुलिस एकेडमी पहुंचा जहां पर उसकी ट्रेनिंग चल रही थी।
रात करीब 8 बजे मृगेन्द्र लड़की को अपने अपने कमरे में लेकर गया और वहां उसने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए, रात 9.45 बजे लड़की बुरी हालत में वहां से चली गई। मृगेन्द्र की इस हरकत से उसे बेहद सदमा पहुंचा और उसने उससे बात करना बंद कर दिया।
ADVERTISEMENT
हालांकि आरोपी उसे लगातार फोन करता रहा और उससे माफी मांगता रहा। उसने लड़की से वायदा भी किया कि वो जल्द ही उसे अपने मां-बाप से मिलाएगा और शादी की बात आगे बढ़ाएगा। 28 दिसंबर को वो लड़की को अपने मां-बाप से मिलाने के लिए एक बार नेशनल पुलिस एकेडमी लेकर गया।
उसके माता-पिता खम्मम से उसे मिलने हैदराबाद पहुंचे थे। वो दोनों उस वक्त एकेडमी की ही आईपीएस मैस में बैठे हुए थे। मां-बाप को दूर से ही दिखाने के बाद वो उसे अपने रुम में लेकर आ गया और उसे तैयार होने के लिए कहा। कुछ देर बाद वो वापस लौटा और उसने पीड़ित को बताया कि मां-बाप को किसी जरुरी काम की वजह से जल्दबाजी में जाना पड़ा।
ADVERTISEMENT
इसके बाद आरोपी ने एक बार फिर पीड़िता के साथ रेप किया । इसके बाद मृगेन्द्र ने कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया। जब भी वो ऐसा करने से मना करती तो वो शादी तोड़ने की धमकी देता था जिसकी वजह से दबाव में पीड़िता को उसकी बात माननी पड़ती थी।
ADVERTISEMENT
अगस्त 2020 में IPS से बन गया IAS
पीड़िता के मुताबिक अगस्त 2020 में मृगेन्द्र का सलेक्शन IAS में हो गया और उसने उत्तराखंड के मसूरी में ट्रेनिंग शुरु कर दी। यहां पर पीड़िता को पता चला कि मृगेन्द्र का अफेयर उसकी किसी बैचमेट से चल रहा है। जब पीड़िता ने उसे इस बारे में पूछा तो उसने इससे साफ इंकार कर दिया।
उसने पीड़िता को ये भी कहा कि उसके परिवार ने शादी के लिए हां कर दी और बहन की शादी के बाद वो उससे शादी कर लेगा। इस साल अप्रैल में मृगेन्द्र ने तामिलनाडू के मदुरई में बतौर ट्रेनी ज्वाइन कर लिया। इसके बाद से मृगेन्द्र और उसके परिवार ने पीड़िता को नजरअंदाज करना शुरु कर दिया।
मई में पीड़िता को मालूम चला कि मृगेन्द्र यूपी की एक महिला अधिकारी से शादी करने की तैयारी कर रहा है। जब पीड़िता ने मृगेन्द्र से इस बारे में सवाल जवाब किया तो उसने इस बात से भी साफ इंकार कर दिया लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने अपना असली रंग भी दिखा दिया।
रेप की शिकार लड़की ने youtube पर वीडियो देखकर खुद कर डाला abortion!मई में बोला नहीं रखने संबंध
पीड़िता के मुताबिक 29 मई को मृगेन्द्र ने उसको बताया कि वो अब उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता है। इसके बाद जून 2021 में मृगेन्द्र के पिता मदन भनोथ उसके घर पर आए और उसे मृगेन्द्र को छोड़ देने के लिए दबाव बनाया। पहले तो उन्होंने रुपये पैसे देने की बात कही लेकिन जब पीड़िता रजामंद नहीं हुई तो मृगेन्द्र के पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में पुलिस ने को रिपोर्ट दर्ज किए हुए काफी वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जाहिर है मामला आईएएस और तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी के पूर्व विधायक के बेटे का है , ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई पर हर किसी की नजर टिकी हुई है।
आखिर नानी ने अपनी ही बेटी के नवजात बेटे का क्यों काट डाला प्राइवेट पार्ट?कफन पहनकर खुदी कब्र के पास बैठे 109 साल के बुजुर्ग, फरिश्ते ने बताया था मौत का वक़्तकरोड़पति घर की बहू प्रेमी रिक्शेवाले के साथ 47 लाख ले फरार, छापेमारी में लगी पुलिसADVERTISEMENT