बाबुओं की तरह से काम कर रही है सीबीआई: झारखंड हाईकोर्ट

ADVERTISEMENT

बाबुओं की तरह से काम कर रही है सीबीआई: झारखंड हाईकोर्ट
social share
google news

आज भी इस मामले में पहले वाले दिन की ही स्थिति है। दो आरोपियों के अलावा सीबीआई के पास कुछ भी नहीं है। सीबीआई की जांच से ऐेसा लगता है कि वह इस मामले में प्रोफेशनल तरीके से जांच नहीं कर रही है। हाईकोर्ट की अनुमति के बिना चार्जशीट फाइल कर दी गयी। हत्या और साजिश के मामले में चार्जशीट फाइल की गयी है।

कोर्ट का कहना था कि सीबीआई को अभी तक यह पता नहीं चल सका कि साजिश में कौन-कौन शामिल है। किसने साजिश रची और हत्या करने के पीछे क्या कारण था? एक प्रोफेशनल जांच एजेंसी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। जांच के लिए जितना समय सीबीआई ने मांगा, कोर्ट ने दिया। लेकिन हर बार रटा-रटाया जवाब दिया जा रहा है कि जांच जारी है।

इससे पुलिस और सीबीआई की जांच में क्या फर्क रह गया है। अदालत ने सीबीआई को 12 नवंबर को अगली प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है । जज हत्याकांड मामले में चीफ जस्टिस ने सीबीआई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआई की चार्जशीट उपन्यास की तरह है।

ADVERTISEMENT

सिरफिरे आशिक ने पहले किया कत्ल फिर जज के सामने जाकर खुद ही कबूला जुर्म

चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस केस में जहां हम पहले थे आज भी वही हैं। धारा 302 चार्जशीट में लगाया गया लेकिन मकसद का पता नहीं है। इस बड़े केस का यह हाल होगा तो देश में क्या संदेश जाएगा इस मामले में अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।

पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई की दायर चार्जशीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि अदालत को अंधेरे में रखते हुए स्टेरियोटाइप चार्जशीट दाखिल की गई है।

ADVERTISEMENT

चार्जशीट में अंकित हत्या की धारा 302 का कोई प्रमाण नहीं है। चार्जशीट दाखिल करने का मोटिव को अदालत ने गलत करार दिया था। सीबीआई की कार्रवाई पर अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआई बाबुओं की तरह काम कर रही है।

ADVERTISEMENT

बिहार के इस जज ने बच्चे को मिठाई खाने के लिए ये कैसी सजा दी!

क्या है मामला ?

जज उत्तम आनंद की मौत उस वक्त हो गई थी जब वो अपने घर से बाहर सुबह टहलने के लिए निकले थे। सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा था कि कैसे एक ऑटो ने जानबूझकर जज उत्तम आनंद को टक्कर मारी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने ऑटो चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही सीबीआई इस बात को बताने में कामयाब हो पाए हैं कि जज के कत्ल के पीछे का मकसद क्या था।

देश के तमाम जज और वकील संगठन भी इस मामले में अपना रोष जता चुके हैं कि जांच ठीक तरह से नहीं की जा रही है। इतना हाईप्रोफाइल मामला होने के बावजूद भी इस केस को उतनी गंभीरता से नहीं जांचा जा रहा है जितना जाना चाहिए।

एक चोर जिसने जज बनकर दे दी ढाई हज़ार लोगों को जमानत झारखंड में जज की मौत बनी पहेली, हादसा या हत्या? गैंग्स ऑफ वासेपुर की दुश्मनी का शिकार तो नहीं बन गए धनबाद के अतिरिक्त जिला जज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜