अपना बदला लेने के लिए मौत के घाट उतार डाले 54 बेजुबान गाय और बछड़े!
crime news Police arrested man for poisoning 54 cows and calves
ADVERTISEMENT
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके के गांव खोदना खुर्द की एक गौशाला का है। पुलिस ने धर्मेन्द्र नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खोदना खुर्द गांव का ही रहने वाला है। धर्मेन्द्र नशे का आदी था जिसकी वजह से एक महीने पहले गौशाला के मालिक ने धर्मेन्द्र को नौकरी से निकाल दिया था। बस इसी बात का बदला लेने के लिए धर्मेन्द्र ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
आरोपी दादरी से जहर खरीदकर लाया था और उसने ये जहर पशुओं के चारे में मिला दिया। गौशाल के मालिक मुताबिक उनके पास 30 गाय और 26 बछड़े थे। धर्मेन्द्र इस गौशाला में पिछले एक साल से नौकरी कर रहा था लेकिन उसकी नशे की आदत और लोगों का सामान चुराने की वजह से उसे एक महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था।
गौशाला मालिक के मुताबिक 22 अक्टूबर से अचानक गायों और बछड़ों की तबीयत बिगड़ना शुरु हुई। इसके बाद दो-तीन दिन में उनकी गौशाला की 54 गायों और बछड़ों ने दम तोड़ दिया। अचानक गायों और बछड़ों की मौत किसी को समझ नहीं आ रही थी।
ADVERTISEMENT
गौशाला ओमवीर सिंह को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार एक दम कैसे इतनी गाय और बछड़े दम तोड़ सकते हैं। उन्होंने मारी गई ज्यादातर गायों का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन कुछ गायों को उन्होंने वेटरनरी डॉक्टर को दिखाया जिसने बताया गाय और बछड़ों की मौत जहर देने से हुई है।
चप्पल से मिला आरोपी का सुराग
ADVERTISEMENT
इसके बाद ओमवीर ने इसकी सूचना सूरजपुर थाने की पुलिस को दी और पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को गौशाला से एक चप्पल मिली। ये चप्पल जब गौशाला के मालिक ओमवीर सिंह को दिखाई गई तो उन्होंने बताया कि ये चप्पल उनके पूर्व कर्मचारी धर्मेन्द्र की है। इसके बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र को हिरासत में लिया जिसने तुरंत ही अपना जुर्म कबूल भी कर लिया।
ADVERTISEMENT
छू-मंतर से मार डालीं 54 गायें
धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद से ही वो ओमवीर सिंह से बदला लेना चाहता था। वो दादरी के बाजार गया और वहां छू-मंतर नाम का जहरीला पदार्थ लेकर आया और उसने ये जहर पशुओं के चारे में मिला दिया। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौशाला के मुताबिक गायों और बछड़ों के मारे जाने की वजह से उन्हें दस लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस घटना के बारे में सुनने के बाद लोग धर्मेन्द्र से बेहद नाराज है। धर्मेन्द्र ने अपना बदला लेने के लिए मूक गायों और बछड़ों को अपना निशाना बनाया और उनके चारे में जहर मिलाकर उनको मौत के घाट उतार डाला।
पुलिस ने धर्मेन्द्र की शिनाख्त उस दुकानदार से भी कराई है जहां से इसने जहर का पैकेट खरीदा था। पुलिस धर्मेन्द्र के खिलाफ तमाम सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि अदालत में उसके खिलाफ पुख्ता सबूत पेश कर उसे सख्त सजा दिलवाई जा सके।
पानी निकालने के लिए की थी बोरिंग, निकलने लगी आग!नदी के किनारे पर नाचती रही महिला तांत्रिक पानी में डूबे मुर्दे के ज़िंदा होने का था इंतजार!फास्टैग ने फेरा चोरी के PERFECT प्लान पर पानी!ADVERTISEMENT