मंगलसूत्र के विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री की सब्यसाची को चेतावनी, “ 24 घंटे में विज्ञापन नहीं हटाया तो फोर्स भेज होगी गिरफ्तारी”

ADVERTISEMENT

मंगलसूत्र के विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री की सब्यसाची को चेतावनी, “ 24 घंटे में विज्ञापन नह...
social share
google news

पहले से विवादों में चल रहे मंगलसूत्र के विज्ञापन में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कूद पड़े हैं। यूनिक आउटफिट्स और खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन के लिए मशहूर डिज़ाइनर सब्यासाची अपने मंगलसूत्र वाले विज्ञापन की वजह से अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर आ गए हैं ।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन में जिस तरह से मंगलसूत्र को दिखाया है उसपर आपत्ति उठायी है और सब्यसाची से माफी मांगने को कहा है । पत्रकारों से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'मैने डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है।

थाने में आकर महिला बोली: मैं MBA हूं, मेरे अंडर कई लोग करते हैं काम, घर में पोछा क्यों लगाऊं?

आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती है और काले हिस्सा भगवान शिव के हैं । शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है।

ADVERTISEMENT

माँ पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है। उन्हें इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर सब्यसाची को चेतावनी दे रहे हैं और अल्टीमेटम दे रहे हैं कि विज्ञापन 24 घंटे में हटाएं नहीं तो केस दर्ज होगा, वैधानिक कार्रवाई होगी और गिरफ्तारी के लिए अलग से फोर्स भी भेजी जाएगी। आपको बता दें कि सब्यसाची का हालिया विज्ञापन पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग सब्यसाची को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

मंगलसूत्र का एड है या अंडरगारमेंट्स का? पढ़िए #Sabyasachi विवाद की INSIDE STORYएक गांव जहां के लोगों ने 50 साल से नहीं देखी थाने की शक्ल,50 साल में कभी नहीं हुआ आपस में किसी का भी विवाद

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜