महिला पत्रकार को अश्लील संदेश भेजने के मामले में नेता गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

महिला पत्रकार को अश्लील संदेश भेजने के मामले में नेता गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

Crime News: केरल (kerala) पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता निसार मेथर को एक महिला पत्रकार (female journalist) को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला पत्रकार ने पार्टी के नेता अब्दुल नासिर मदनी की सेहत की जानकारी के लिए मेथर को संदेश भेजा था, जिसके जवाब में उसने कथित विवादित संदेश भेजा। उल्लेखनीय है कि मदनी बीमार हैं। पुलिस ने कहा कि पीडीपी के महासचिव निसार मेथर को आज गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। एक टीवी पत्रकार द्वारा पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचने के बाद 29 जून को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया, ‘उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354ए(1)(4) और 354(1)(1) तथा केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’’ महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने स्वास्थ्य कारणों से निजी अस्पताल में भर्ती मदनी की सेहत की जानकारी लेने के लिए आरोपी नेता को संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने जवाब में अश्लील प्रतीत हो रहे संदेश भेजे।

महिला ने शिकायत के साथ आरोपी नेता द्वारा भेजे गए संदेश की स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य भी मुहैया किया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बीमार पिता को देखने के लिए गृह राज्य जाने की अनुमति दिये जाने के बाद बेंगलुरु सिलसिलेवार बम धमाकों का मुख्य आरोपी मदनी 26 जून को केरल पहुंचा था। हालांकि, कोल्लम स्थित अपने गांव जाने से पहले उसने एंबुलेंस में बेचैनी महसूस होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ADVERTISEMENT

-PTI

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜