ऑनर किलिंग: बेटी ने नहीं की पिता की मर्जी से शादी, तो पिता ने की हैवानियत की सारी हदें पार, बच्चों सहित 7 को जिंदा जलाया

ADVERTISEMENT

ऑनर किलिंग: बेटी ने नहीं की पिता की मर्जी से शादी, तो पिता ने की हैवानियत की सारी हदें पार, बच्चों ...
social share
google news

HONOUR KILLING: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. ख़बर है कि यहां एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी से इतना नाराज़ हो गया कि उसने अपने ही परिवार के सात लोगों को जिंदा जला दिया. दरअसल आरोपी की बेटी ने पिछले साल ही अपनी पसंद से शादी की थी.

आरोपी इस बात से बेहद नाराज था. वो इतने दिनों तक बेटी के खिलाफ मन में ज़हर रखे बैठा रहा और जैसे ही उसे मौका मिला उसने अपने दिल में लगी गुस्से की आग बुझाने के लिए अपनी बेटी के घर में आग लगा दी. वो गुस्से में इस कदर पागल हो गया था कि उसने अपनी दो बेटियों और चार पोते-पोतियों सहित परिवार के सात लोगों को जिंदा जला दिया.

पीड़िता के पति ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

आरोपी मंजूर हुसैन ने अपनी बेटी फौजिया बीबी के घर में आग लगा दी. फौजिया बीबी वहां अपने परिवार के साथ रह रही थी. बीबी, उसकी बहन, उसका नवजात बेटा और चार नाबालिग बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई. फौजिया बीबी के पति महबूब अहमद जो इस हमले में बच गए थे, उन्होंने ससुर मंजूर हुसैन और उनके बेटे साबिर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

दोनों परिवार में थी रंजिश

ADVERTISEMENT

पीड़िता के पति महबूब अहमद ने बताया कि वो हमले के दिन इसलिए बच गया क्योंकि वो अपने काम के चलते मुल्तान गया था. अगर वो घर पर होता तो आज वो भी जिंदा नहीं बचता. जब वो घर पर पहुंचा तो घर में आग लगी थी. उसने घर से मंजूर हुसैन और उसके बेटे साबिर हुसैन को भागते देखा.

ADVERTISEMENT

उसने बताया कि 2020 में हुई उसकी शादी से आरोपी मंजूर हुसैन बेहद नाराज़ था. वो चाहता था कि उसकी बेटी उसकी पसंद के लड़के से शादी करे.

पुलिस की जांच

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से मामला ऑनर किलिंग का ही लग रहा है. पुलिस अधिकारी अब्दुल मजीद ने बताया कि यह मामला प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों के बीच रंजिश का नतीजा है. पता चला है कि पिता बेटी की शादी से नाराज़ था तो ऐसा होना संभव है कि उसने बदला लेने के लिए यह सब किया हो.

बता दें कि ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग के करीब 1000 मामले दर्ज होते हैं.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜