भाजपा के नेता पर लगा इंटरनेशनल खिलाड़ी के यौन शोषण का आरोप, भेजा जेल
CRIME NEWS BJP leader arrested for raping international player latest crime news
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS BJP LEADER RAPE ACCUSED
संजय मिश्रा को पुलिस ने सोमवार शाम से ही हिरासत में ले लिया लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खलको थाना पहुंचे और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ मिलकर आरोपी व पीड़िता से अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद आरोपी संजय मिश्रा को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खलको ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टा में पीड़िता के लगाए गए आरोप सही पाये गए हैं। पीड़िता ने अश्लील वीडियो वायरल करने का जो आरोप लगाया है वो भी जांच में सही पाया गया है।
ADVERTISEMENT
अन्य आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा कि जांच का विषय है , जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को चक्रधरपुर थाना में संजय मिश्रा पर महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। साथ ही चाईबासा कोर्ट में फर्द बयान भी दर्ज कराया था। जिसके बाद सोमवार रात को ही संजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया था।
बताया जाता है कि महिला खिलाडी को बीते अप्रैल माह से ब्लैकमेल कर रेप किया जा रहा था। जानकारी मिली है कि महिला खिलाड़ी की एक आपत्तीजनक तस्वीर संजय मिश्रा ने ले ली थी। इसी तस्वीर को दिखा कर वह महिला खिलाड़ी को आए दिन ब्लैकमेल करता था और सागर होटल में बुलाकर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ यौन शोषण करता था।
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS JHARKHAND BJP LEADER ARRESTED FOR RAPE
ADVERTISEMENT
यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले की जानकारी संजय मिश्रा की पत्नी को हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। जेल जाने से पहले संजय मिश्रा ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
संजय मिश्रा का कहना था कि उसके चुनाव के जो प्रतिद्वंद्वी और विरोधी है वो उसे हर हाल में हराना चाहते हैं यही वजह है कि सब एकजुट होकर उसके खिलाफ माहौल बना रहे हैं । संजय मिश्रा का कहना था कि यह विरोधियों का रचा गया घिनौना षड्यंत्र है, उसे प्रशासन पर पूरा भरोसा है। संजय मिश्रा ने दावा किया है कि प्रशासन दोनों का कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर ले।
जिस सागर लॉज का जिक्र किया जा रहा है, वहां 3 अप्रैल का रजिस्टर चेक कर लिया जाए सीसीटीवी देख लिया जाए। वहां वो मौजूद ही नहीं था। इधर जिला के भाजपा नेताओं ने पूरे मामले पर कहना है की घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दे दी गयी है।
संजय मिश्रा पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष फैसला लेंगे। हालाँकि भाजपा नेता को यह ज्यादा लग रहा है की इस मामले में एक साजिश के तहत संजय मिश्रा को फंसाया है।
रेप की शिकार लड़की ने youtube पर वीडियो देखकर खुद कर डाला abortion!जिसे करना था 'इंसाफ' उसी ने किया रेप! फैसला आया ऐसा की देखती रह गई दुनियापापी पिता : बिटिया की आबरू का कई सालों तक किया सौदा, अब 28 लोगों के खिलाफ रेप की FIRADVERTISEMENT