Cricketer Shikhar Dhawan : क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी से हुआ तलाक! धवन की पत्नी ने उन्हें मानसिक पीड़ा दी - कोर्ट

ADVERTISEMENT

Cricketer Shikhar Dhawan : क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी से हुआ तलाक! धवन की पत्नी ने उन्हें मानसिक पी...
Cricketer Shikhar Dhawan Divorce Update
social share
google news

संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Cricketer Shikhar Dhawan Divorce Update: क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। दिल्ली में पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक की मंजूरी देते हुए कोर्ट ने माना कि शिखर धवन की पत्नी ने धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है।

फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किए। अपने आदेश में फैमिली कोर्ट ने कहा कि धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही। धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था।

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने धवन दंपति के बेटे पर  स्थायी अधिकार यानी कस्टडी  पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार भी दिया। कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है। एक नागरिक और जिम्मेदार पिता के तौर पर भी उनके अधिकार हैं।

ADVERTISEMENT

साथ ही कोर्ट को बच्चे के पिता और परिवार के सान्निध्य के अधिकार का भी ध्यान है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜