कर्नाटक में गो-रक्षकों ने की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

ADVERTISEMENT

कर्नाटक में गो-रक्षकों ने की हत्या, पुलिस कर रही है जांच
Crime Images
social share
google news

Karnataka Crime News: कर्नाटक के साठनुर में मवेशियों को गैरकानूनी तरीके से ले जा रहे एक व्यक्ति की गो-रक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया। 

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान इदरीश पाशा के रूप में हुई है जबकि उसके दो साथियों की पहचान इरफान और सईद जहीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जब तीनों मवेशियों को ले जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि आरोपी गो-रक्षक पुनीत केरेहल्ली और उसके दल ने तीनों को रोका। गो-रक्षकों ने कथित रूप से पीड़ितों को मारा-पीटा और गालियां दीं, जबकि पीड़ित उन्हें बार-बार समझाने और मवेशियों की खरीद की पर्ची दिखा रहे थे। आरोपी ने कथित रूप से तीनों से दो लाख रुपये की मांग की।

ADVERTISEMENT

इदरीश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜