कर्नाटक में गो-रक्षकों ने की हत्या, पुलिस कर रही है जांच
कर्नाटक के साठनुर में मवेशियों का गैरकानूनी तरीके से परिवहन करने का आरोप लगाकर गो-रक्षकों ने एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया।
ADVERTISEMENT
Karnataka Crime News: कर्नाटक के साठनुर में मवेशियों को गैरकानूनी तरीके से ले जा रहे एक व्यक्ति की गो-रक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया।
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान इदरीश पाशा के रूप में हुई है जबकि उसके दो साथियों की पहचान इरफान और सईद जहीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जब तीनों मवेशियों को ले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी गो-रक्षक पुनीत केरेहल्ली और उसके दल ने तीनों को रोका। गो-रक्षकों ने कथित रूप से पीड़ितों को मारा-पीटा और गालियां दीं, जबकि पीड़ित उन्हें बार-बार समझाने और मवेशियों की खरीद की पर्ची दिखा रहे थे। आरोपी ने कथित रूप से तीनों से दो लाख रुपये की मांग की।
ADVERTISEMENT
इदरीश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT