गौरक्षक मोनू मानेसर पकड़ा गया, राजस्थान पुलिस के हवाले करने से पहले कहीं फिसल न जाए?
Monu Manesar Detained: हरियाणा पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर को आखिर कार पुलिस ने दबोच ही लिया।
ADVERTISEMENT
Monu Manesar in Police Custody: हरियाणा पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर को आखिर कार पुलिस ने दबोच ही लिया। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने गौरक्षक मोनू मानेसर को गुरुग्राम से आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उस पर यूं तो दो लोगों की हत्या का संगीन इल्जाम है लेकिन जिस धारा में मोनू मानेसर को पकड़ा गया है वो जमानती धारा है। खुलासा है कि राजस्थान के नसीर और जुनैद की हत्या के सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने मोनू मनेसर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।
राजस्थान पुलिस के हवाले किया जाएगा
हरियाणा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि मोनू मनेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। अब ये राजस्थान पुलिस पर है कि वो मोनू मनेसर को कब अपने कब्जे में करने के लिए हरियाणा पुलिस से संपर्क करती है।
फिसल भी सकता है मोनू मानेसर
सूत्रों से पता चला है कि मोनू मनेसर को आज शाम या फिर कल तक जमानत भी मिल सकती है। इससे पहले अगर राजस्थान पुलिस ने अपनी कागजी कार्रवाई को तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ाया तो उनका ये मुजरिम उनके हाथ से फिसल भी सकता है।
ADVERTISEMENT
मॉब लिंचिंग का आरोपी मोनू मानेसर
हरियाणा पुलिस ने कहा कि वे मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप देंगे। इंडिया टुडे के जयकिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताए जाने की शर्त पर बताया है कि उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी कर ली है। मोनू मानेसर पर भिवानी में दो लोगों को मॉब लिंचिंग करने का आरोप है. हाल ही में हुई नूह हिंसा के लिए भी उसे ही जिम्मेदार ठहराया गया था.
ADVERTISEMENT