OH NO! क्या फिर आ रहा है कोरोना? चीन में पहली बार सभी 31 राज्यों में फैला कोरोना

ADVERTISEMENT

OH NO! क्या फिर आ रहा है कोरोना? चीन में पहली बार सभी 31 राज्यों में फैला कोरोना
social share
google news

दो साल औऱ तीन तीन लहर चलाने के बाद अब भी कोरोना का वायरस शांत नहीं हुआ है, इस वायरस ने फिर से नए रूप, नए ढंग के साथ कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। ये शुरुआत उसी देश से हुई है जहां से ये वायरस निकला यानी चीन से। मगर यहां भी पिछले 2 सालों में ये पहला मौता है जब कोरोना वायरस सभी 31 राज्यों में फैल गया है। चीन की तमाम रणनीति फेल हो रही हैं, नए वेरिएंट के संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार से ज़्यादा हो चुका है। हालत ये है कि चीन को अपने 5 बड़े शहरों में लॉकडाउन तक लगाना पड़ गया।

पहले की तरह कोरोना के मरीज़ों के ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है, करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने की अब जगह तक नहीं बची है। शंघाई में अगले हफ्ते तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। बैंकिंग और दूसरी तमाम ज़रूरी सेवाएं ना रुकें इसलिए 20 हजार बैकर्स दफ्तरों में रह रहे हैं।

आपको बता दें कि चीन दुनिया के सर्वाधिक टीकाकरण वाले देशों में शामिल है, जहां तकरीबन तमाम आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। बावजूद इसके चीन में ये वायरस फिर किसी ना किसी रूप में कोहराम मचा रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि चीन में कोविड का आउटब्रेक भारत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜