मर्डर केस में Court ने सुनाई सजा, सजा सुन आरोपी फरार
मर्डर केस में Court ने सुनाई सजा, सजा सुन आरोपी फरार
ADVERTISEMENT
एक मर्डर केस में अदालत द्वारा 8 लोगों को दोषी ठहराए जाने के बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब उनमें से एक सुनवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. शेष 7 दोषियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन्हें 24 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी.
लोहे की रॉड व सरियों से हुआ था मर्डर
नगर की नई आबादी निवासी संजय उर्फ चवन्नी का वर्ष 2017 में बदमाशों ने लोहे की रॉड व सरियों से हमला कर हत्या कर दी थी. यह हत्या उस समय की गई, जब संजय अपने साथी दुर्गा कालोनी निवासी युवक देवेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. हमले का आरोप वाल्मीकि बस्ती निवासी सुनील डुलगच, योगेश उर्फ भोटा, तन्नू, अरुण, पवन, चेतन, सन्नी सहित 8 लोगों पर लगा था.
आलू गैंग का सरगना है दोषी सुनील डुलगच
आरोपियों ने पहले संजय व देवेंद्र पर फायरिंग भी की थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. सिटी पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. यह मामला तभी से एडीजे सरताज बासवाना की अदालत में लंबित चला आ रहा था. अदालत द्वारा हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के समय सभी गिरफ्तार आरोपी मौजूद थे. लेकिन इनमें से आरोपी सुनील डुलगच मौका पाकर अदालत से फरार हो गया। इसे आलू गैंग का सरगना भी बताया जाता है.
ADVERTISEMENT
राजबाला हत्याकांड में पति व बेटे की तालाश
धारूहेड़ा की हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में 4 दिन पहले 55 वर्षीय राजबाला की चाकू से की गई हत्या में पुलिस उसके पति व पुत्र की तलाश कर रही है. प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर इन दोनों पर हत्या का आरोप लगा है. सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं मिला है. उनकी गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का पूरा खुलासा होगा। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT