कोर्ट ने न्यूज क्लिक के प्रबीर और अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने न्यूज क्लिक के प्रबीर और अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
News Click Latest News
social share
google news

News Click Latest News : कोर्ट ने न्यूज क्लिक के प्रबीर और अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले स्पेशल सेल ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की गुजारिश की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

इससे पहले मंगलवार को न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापे मारी की थी। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी थी। छापामारी 30 से ज्यादा ठिकानों पर हुई थी।

सेल के अधिकारियों ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए थे। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया था। स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। ये आरोप है कि इस वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी ने भी कार्रवाई की थी।

ADVERTISEMENT

हाई कोर्ट ने उस वक्त Newsclick के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अब इस मामले में आने वाले वक्त में आरोपी अरेस्ट हो सकते हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜