यूपी की ठोको पुलिस को महंगा पड़ा चित्रकूट के इस डाकू का एनकाउंटर!

ADVERTISEMENT

यूपी की ठोको पुलिस को महंगा पड़ा चित्रकूट के इस डाकू का एनकाउंटर!
social share
google news

उत्तर प्रदेश की ठोको पुलिस को एक डाकू का एनकाउंटर करना भारी पड़ गया है. यूपी पुलिस की ठोको नीति इस बार उन्हीं के ऊपर भारी पड़ती हुई दिख रही है. UP पुलिस किस तरह निर्दोष लोगों का फर्जी तरीके से एनकाउंटर कर वाहवाही लूटने का प्रयास करती है इसकी एक और मिसाल देखने को मिली चित्रकूट में जहां यूपी की ठोको पुलिस ने डकैत बताकर एक शख्स को मार डाला.

पुलिस ने उसे आमने-सामने की मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था. अब स्पेशल कोर्ट ने इस केस में तत्कालीन SP और STF जवानों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

दरअसल जिले में 31 मार्च को पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी डकैत भालचंद्र को मार गिराया था. डकैत भालचंद्र यादव सीमा से सटे एमपी के नयागांव क्षेत्र के पडमनिया का रहने वाला था

ADVERTISEMENT

भालचंद्र के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस पर साजिष के तहत मार डालने का आरोप लगाया. जिसके बाद भालचंद्र के परिवार वालों ने ही इस मामले को कोर्ट में बताया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल कोर्ट ने अब इस मामले पर गुरुवार यानी कि 7 सितंबर को आदेश दिया कि तत्कालीन SP अंकित मित्तल और STF के अधिकारियों सहित 15 पुलिसकर्मियों पर लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

ADVERTISEMENT

बता दें कि अंकित मित्तल ने ही पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव से मुठभेड़ के दौरान भालचंद्र को भी एनकाउंटर में मार गिराया था. इस घटना के बाद भालचंद के परिजनों ने एनकाउंटर को फेक बताया था. परिजनों के अनुसार भालचंद्र यादव अपनी पेशी करने के लिए सतना गया था, जहां पर उसके हस्ताक्षर भी थे, रास्ते से STF ने उसे उठा लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. उसकी हत्या करते हुए एनकाउंटर का नाम दे दिया.

ADVERTISEMENT

बाद में परिवार वालों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने शव देने से भी मना कर दिया था. लेकिन मध्य प्रदेश के विधायक के हस्तक्षेप के बाद उनकी जवाबदेही पर पुलिस ने उसके शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था. भालचंद्र की पत्नी ने पुलिस पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगाया और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी.

जिसके बाद न्यायाधीश विनीत नारायण पांडेय ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को आदेश दिया कि तत्कालीन एसपी चित्रकूट अंकित मित्तल, थाना प्रभारी मारकुंडी रमेशचंद्र, बहिल पुरवा दीनदयाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी श्रवण कुमार सिंह, STF के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, संतोष कुमार सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए.

आपको बता दें कि यूपी पुलिस की ठोको नीति के कारण न जाने कितने लोगों को अभी तक एनकाउंटर में मार गिराया गया है. पर इन में कितने एनकाउंटर असली है और कितने फेक इस बात का पता तो शायद ही कभी चल पाए. लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद UP पुलिस मुश्किल में आ सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜