मेरे बेटे को जेलर ने मारा : अंकित गुर्जर की मां, कोर्ट ने कहा : आरोपों का जवाब दें तिहाड़ DG

ADVERTISEMENT

मेरे बेटे को जेलर ने मारा : अंकित गुर्जर की मां, कोर्ट ने कहा : आरोपों का जवाब दें तिहाड़ DG
social share
google news

अपनी याचिका में मृतक अंकित की मां गीता ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में आरोपों के घेरे में है तिहाड़ जेल के सुपिरीटेंडेंट नरेन्द्र मीणा ।

अंकित की मां के मुताबिक अंकित से एक लाख रुपये मांगे गए थे । जब उसने ये रुपये नहीं दिए तो उसके साथ बहुत ही बेरहमी से मारपीट की गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

याचिका के मुताबिक जेल सुपरिटेंडेंट नरेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया है। गीता के मुताबिक इस मामले की खबर जैसे ही तिहाड़ जेल से छूटे कैदी ने उनको दी।

ADVERTISEMENT

3 और 4 अगस्त की दरम्यानी रात को ही परिवार ने हरि नगर पुलिस स्टेशन को इसकी इत्तिला दी थी लेकिन थाने में तैनात पुलिसवालों ने उनकी कोई मदद नहीं की।

EXCLUSIVE : अंकित गुर्जर ने जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जड़ा था थप्पड़, तो 30-35 जेल स्टाफ ने पीट-पीटकर उसे मार डाला : कैदी का सनसनीखेज दावा

परिवार के मुताबिक उन्होंने थाने में फोन कर बताया था कि अंकित को जेलर नरेन्द्र और उसके साथियों ने पीटा है और वो बुरी तरह से जख्मी है । अगर उसे इलाज नहीं मिला तो वो मर जाएगा बावजूद इसके पुलिसवालों का कहना था कि तिहाड़ में चिकित्सा सुविधाएं उसको मुहैया हो जाएंगी और परिवार को घबराने की जरुरत नहीं है।

ADVERTISEMENT

परिवार के मुताबिक अगर अंकित को वक्त रहते इलाज मिलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी लेकिन जानबूझकर उसका इलाज नहीं कराया गया ताकि उसकी मौत हो जाए।

ADVERTISEMENT

अब मौत के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन अंकित की सेल मे बंद कैदियों पर हत्या का आरोप लगा रहा है जबकि असली दोषी जेलर नरेन्द्र मीणा है।

PPP मॉडल : जेल में बंद गैंगस्टर को ऐसे बना देता है बेखौफ, अंकित गुर्जर की मौत की वजह कहीं यही मॉडल तो नहीं?

परिवार ने कोर्ट से इस बात की भी गुहार लगाई है कि अंकित की सेल के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को सहज कर रखा जाए क्योंकि इस मामले के आरोपी फुटेज को डिलीट कर सकते हैं । अगर उस दिन रात 8 बजे से रात 1 बजे की फुटेज मिलती है तो साफ हो जाएगा कि अंकित की हत्या जेलर नरेन्द्र मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है।

देश में रोज़ाना 5 क़ैदियों की हो जाती है मौत, यूपी में सबसे ज्यादा, पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर

याचिका का निपटारा करते हुए कोर्ट ने ना केवल तिहाड़ के डीजी को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है बलकि हरि नगर थाने के एसएचओ को भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई अब शनिवार को दोपहर दो बजे होगी।

ये पहला मामला नहीं है जब तिहाड़ जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आया है । पहले भी तिहाड़ में कैदियों की मौत होती रही हैं और सवाल उठते रहे हैं लेकिन आजतक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜