क्या पूरी होगी आर्यन खान की 'मन्नत'?

ADVERTISEMENT

क्या पूरी होगी आर्यन खान की 'मन्नत'?
social share
google news

मुंबई में मन्नत इंतजार कर रहा है अपने छोटे नवाब का, शाहरुख कोर्ट के फैसले पर टकटकी लगाए हुए हैं, गौरी खान को अपने बेटे का बेसब्री से इंतजार है। मुंबई सेशंस कोर्ट ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत बुधवार को खारिज कर दी थी। अब तो आज उम्मीदें बॉम्बे हाईकोर्ट पर आकर टिक गई हैं । हाईकोर्ट में जमानत याचिका को सूचीबद्ध भी कर लिया गया है । इसकी संख्या 57 रखी गयी है । यानी ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत पर सुनवाई 57 नंबर पर होगी ।

आर्यन के वकील ने जमानत के लिए पूरी तैयारी कर ली है लेकिन एनसीबी नहीं चाहता कि ड्रग्स केस में आर्यन को बेल मिले । लिहाजा हाईकोर्ट में एनसीबी जमानत का फिर विरोध करेगी । क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था । फिलहाल वो मुंबई के आर्थर जेल में बंद है ।

आर्यन के साथ उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट की जमानत पर भी आज सुनवाई है । हाईकोर्ट में अरबाज की जमानत याचिका का क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध है । अरबाज के पिता असलम की माने तो दोनों बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है ।

ADVERTISEMENT

3 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर, हर गुजरते दिन शाहरुख खान के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं। आज 26 अक्टूबर का दिन उम्मीदों का दिन है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या शाहरुख की मन्नत आज पूरी होगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜