कैब ड्राइवरों को लूटने वाले बंटी-बबली की अजब कहानी,11 दिन में कोलकाता पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है ये कपल
couple on the run after 3 carjackings across Kolkata
ADVERTISEMENT
कार किराये पर लेना और उसे लूटकर भाग जाना। ऐसी वारदात के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कोलकाता की ये जोड़ी उससे एक नहीं बलकि ना जाने कितने कदम आगे है। 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ये लूटपाट की तीन वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
इनके काम करने का तरीका बिल्कुल अजीब है। कम उम्र के ये लड़का लड़की किराये पर कार लेते हैं लेकिन ये कार को कई घंटे तक किराये पर लेते हैं। इसके बाद शुरु होता है इनके लूटपाट का खेल।
पहली वारदात
ADVERTISEMENT
14 सितंबर को पार्क सर्कस के रहने वाले कैब ड्राइवर मोहम्मद शहनवाज को दोपहर 2 बजे पटीपुकुर इलाके से एक बुकिंग आई। एक कपल ने उसकी कार चार घंटे के लिए किराये पर ली थी। कुछ घंटे घूमने के बाद दोनों ने कार को एक होटल पर रुकवाया और खाने का ऑर्डर किया। शहनवाज को भी कपल ने कुछ लेने के लिए कहा, उसने मना किया तो जबरदस्ती उसके लिए जूस मंगाया । जूस पीते ही शहनवाज बेहोश हो गया।
दूसरी वारदात
ADVERTISEMENT
15 सितंबर को कमलगाजी इलाके से कैब की बुकिंग की गई। इस बार भी कैब की बुकिंग घंटों के लिए की गई थी। कार में एक कपल सवार हुआ और उसने ड्राइवर को कोलकाता शहर की मशहूर जगह घूमाने के लए कहा। कैब ड्राइवर उन्हें शहर घूमाने लगा। कुछ देर बाद उन्होंने खाने पीने के लिए कैब रोकी। ड्राइवर को भी जूस पीने के लिए दिया गया और बस जूस पीते ही ड्राइवर बेहोश
ADVERTISEMENT
तीसरी वारदात
21 सितंबर को अभिजीत घोष की कार किराये पर ली गई। कार में बेहद पढ़े लिखे दिखने वाला कपल सवार हुआ। दोनों ने अभिजीत से कोलकाता घूमाने की फरमाइश की और फिर उसे भी खाने पीने के बहाने रोककर जूस पिलाया गया। जिसे पीने के बाद अभिजीत बेहोश हो गए।
अजब इश्क : शादी के 6 महीने बाद ही हुई गायब, 4 साल बाद मिली तो बीवी रिश्ते में बन चुकी थी मांअलग ही है इनके काम करने का तरीका!
तीन-तीन वारदात को अंजाम देने वाले इस बंटी-बबली का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। कैब हायर करने के बाद ये ड्राइवर को जूस पिलाकर बेहोश कर देते हैं। इसके बाद ये ड्राइवर के मोबाइल से ही उसके परिवार और उसके जानने वालों को फोन कर के बताते हैं कि ड्राइवर का एक्सीडेंट हो गया है और वो उसे अस्पताल में लेकर आए हैं लेकिन उसकी हालत गंभीर है।
अस्पताल भर्ती करने के एवज में मोटे पैसे की मांग कर रहा है। जल्द से जल्द वो उनके खाते में पैसे जमा कराए ताकि जल्दी से जल्दी इलाज शुरु करवा सकें। तीनों ड्राइवरों के परिवार और रिश्तेदारों को इसी तरह के फोन किए गए लेकिन कोई भी पैसे जमाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक परिवार को इन दोनों पर तब शक हो गया जब ये उनकी बात अस्पताल के किसी डॉक्टर से नहीं करा सके। यही वजह है कि ड्राइवरों के परिवार ने इनके खाते में पैसे नहीं डाले। हालांकि इन लोगों ने ड्राइवर के पर्स में रखे पैसे और मोबाइल उनसे लूट लिए और फरार हो गए।
हर ड्राइवर को आया दो दिन बाद होश
इस बंटी-बबली का शिकार बने तीनों ड्राइवरों को जब होश आया तो वो अस्पताल में भर्ती थे। पूछने पर पता चला कि उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए दो दिनों का वक्त बीत चुका है। कई लोगों के परिवारों ने तो ड्राइवरों की मिसिंग रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई तब जाकर इनके बारे में पता चल पाया।
एक और खास बात ये है कि इन तीनों ड्राइवरों के पैसों और मोबाइल पर तो हाथ साफ किया गया लेकिन इनकी कारें उस अस्पताल से कुछ ही दूरी पर मिलीं जहां इन्हें भर्ती कराया गया था। एक और गौर करने वाली बात ये है कि ये कार को अपने साथ ले जा सकते थे लेकिन ये किसी कार को लेकर नहीं गए लेकिन हर कार को काफी नुकसान पहुंचाने के बाद लावारिस हालत में छोड़ा गया था।
तमंचेबाज़ आशिक़ की गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बच्चे को लेने माशूक़ा के घर अजब-गजब तकनीक से घुसा11 दिन के भीतर हुई तीन-तीन वारदात से कोलकाता पुलिस भी हैरान-परेशान है और उसने कैब चलाने वाले सभी ड्राइवरों से अपील की है कि वो कैब में बैठने वाले यात्रियों से कुछ खाने पीने की चीज ना ले।
रेप की शिकार लड़की ने youtube पर वीडियो देखकर खुद कर डाला abortion!जब यूपी पुलिस ने किया अडानी की किडनैपिंग करने वाले गैंग का कोलकाता में एनकाउंटर भारत के इस शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की जगह दी जा रही है सबसे अजीब सजाADVERTISEMENT