गोकलपुरी में दंपति की हत्या का मामला : एक और आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

गोकलपुरी में दंपति की हत्या का मामला : एक और आरोपी गिरफ्तार
Couple murder case in Gokalpuri: One more accused arrested
social share
google news

Delhi Gokalpuri Murder: दिल्ली के गोकलपुरी में एक बुजुर्ग दंपति की कथित हत्या के मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दंपति सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए थे, जिसके बाद उनकी बहू मोनिका वर्मा को उसके प्रेमी आशीष भार्गव और सहयोगी विकास की मदद से उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी की तस्वीर

पुलिस ने बताया कि भार्गव गाजियाबाद का निवासी है, जिसे बुधवार शाम वहां से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा। मामले में आरोपी मोनिका पहले ही चार दिन की पुलिस हिरासत में है।

ADVERTISEMENT

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मामले में वांछित भार्गव के एक दोस्त विकास की तलाश जारी है। राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीणा (68) के घर में लूटपाट भी की गई। उनके घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान गायब था।

पुलिस के अनुसार, मोनिका का आशीष से अफेयर था और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसीलिए उसने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜