पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना में भ्रष्टाचार: CBI ने ECHS प्रभारी अधिकारी को गिरफ्तार किया
CBI ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
CBI News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी को संबद्ध अस्पतालों में पूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं के ‘‘सुचारू संचालन’’ के लिए प्रत्येक माह एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने आरोपी अशोक कुमार शर्मा को जाल बिछाकर उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह उस व्यवसायी से 80,000 रुपये की पहली किस्त प्राप्त कर रहा था, जिसकी कंपनी बुलंदशहर के चार अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के आधार पर ईसीएचएस लाभार्थियों के चिकित्सा उपचार से संबंधित सेवाएं प्रदान कर रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि अपनी शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया था कि शर्मा ने रिश्वत की रकम देने के लिए उस पर दबाव बनाया था और रकम न देने की स्थिति में उसके लिए समस्याएं पैदा करने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद संघीय एजेंसी ने उनके ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘गौरतलब है कि ईसीएचएस को देश भर में फैले ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स, सरकारी अस्पतालों, ईसीएचएस के पैनल में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों या निर्दिष्ट सरकारी आयुष अस्पतालों के नेटवर्क के माध्यम से पूर्व सैनिक पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को एलोपैथिक और आयुष चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।’’
उन्होंने कहा कि इस योजना को मरीजों के लिए नकदी रहित इलाज सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की तर्ज पर तैयार किया गया है और इसे केंद्र द्वारा वित्त पोषित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, 'गिरफ्तार आरोपियों को गाजियाबाद स्थित सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT