इजरायली दूतावास के पास एक झंडे में लिपटी मिली चिट्ठी, चिट्ठी में लिखा था 'SIR Allah Resistence'

ADVERTISEMENT

इजरायली दूतावास के पास एक झंडे में लिपटी मिली चिट्ठी, चिट्ठी में लिखा था 'SIR Allah Resistence'
इजरायली दूतावास के पास धमाके की इत्तेला एक अनजान कॉलर ने दी
social share
google news

Israel Embassy: देश की राजधानी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास में एक बार फिर खतरे की घंटी बजी है। मंगलवार की शाम दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। उधर दूतावास ने भी इस धमाके की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर दिया है। 

एक पन्ने का लेटर और झंडा

पुलिस ने धमाके वाली जगह पर एक लेटर मिला है। इसके अलावा पुलिस को वहां से एक झंडा भी बरामद हुआ है। एक पेज की उस चिट्ठी में इजरायल के खिलाफ नाखुशी जाहिर की गई है। सूत्रों का कहना है कि मौका-ए-वारदात पर इजरायली दूतावास के राजदूत को संबोधित करते हुए टाइप किया हुआ एक लेटर मिला। पत्र एक झंडे में लिपटा हुआ था। सूत्रों से पता चला है कि चिट्ठी में गाजा में इजरायल की कार्रवाई के बारे में लिखा गया है और कहा गया है कि बदला लिया जाएगा। लिहाजा पुलिस ने अब अपनी जांच तेज कर दी है। 

चिट्टी में SIR Allah Resistence लिखा 

पुलिस को धमाके वाली जगह पर धमकी भरा पत्र भी मिला है। ये लेटर इजराइल एंबेसी के लिए लिखा गया है। पूरे पत्र में धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। चिट्टी में SIR Allah Resistence लिखा है। पुलिस के मुताबिक जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी की जांच

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नज़र आए हैं। पुलिस उन दोनों के सारे मूवमेंट और रूट के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।  नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट वहां पास के एक खाली प्लॉट में हुआ। हालांकि अब तक की जानकारी में पता चला है कि इस धमाके में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मगर दिल्ली पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और आस पास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

दो संदिग्ध दिखे

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस को उन दोनों की हरकतों से उनके संदिग्ध होने का अंदाजा हुआ है। लिहाजा अब पुलिस ने उन दोनों को ट्रैक करने का इरादा कर लिया है। उम्मीद है कि उन दोनों के पास तक पुलिस जल्द ही पहुँच जाएगी। 

ADVERTISEMENT

दूतावास के पास खाली प्लॉट में पुलिस को धमाके के कुछ सुराग मिले

पहले भी हुआ था धमाका

आपको शायद याद हो साल 2021 को भी सड़क किनारे पटरी पर भी एक लो इंटेंसिटी का धमाका हुआ था। हालांकि उस धमाके से कुछ कारों को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ था। उस धमाके की जांच सेंट्रल जांच एंजेंसी एनआईए कर रही है लेकिन अभी तक एजेंसी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुँची।

ADVERTISEMENT

2012 में कार के नीचे बम

इससे पहले 2012 में भी फरवरी के महीने में इजरायली दूतावास की कार के नीचे एक बम लगाया गया था। उस धमाके में एक डिप्लोमेट की पत्नी घायल हो गई थी। फिलहाल मंगलवार की घटना के बाद भारत में दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजरायल दूतावास दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में है और इस इलाके में कई और भी दूतावास हैं। 

एक अनजान कॉल से मिली जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पुलिस को चाणक्यपुरी इलाके में इजरायरी दूतावास के पास धमाका होने की खबर मिली थी। किसी अनजान कॉलर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि दूतावास के पीछे एक खाली प्लॉट पर धमाका हुआ। खबर मिलते ही पुलिस की टीम एक बम निरोधक दस्ते के साथ और एक विशेष पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके की तलाशी ली। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜