कुत्ते को लेकर फिर बवाल, EX IAS अफसर ने महिला को जड़ा थप्पड़, फिर जमकर हुई मारपीट

ADVERTISEMENT

कुत्ते को लेकर फिर बवाल, EX IAS अफसर ने महिला को जड़ा थप्पड़, फिर जमकर हुई मारपीट
नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर हुआ फिर बवाल
social share
google news

Dog Fight Regarding Dog: नोएडा में कुत्ते को लेकर एक बार फिर बवाल देखने को मिला। दो पढ़े लिखे और खुद को सभ्य समाज का नुमाइंदा कहलाने वाले दो लोग आपस में ठीक उसी तरह उलझ गए जिसको लेकर दोनों के बीच बात का बतंगड़ बना था। ये किस्सा नोएडा के सेक्टर 108 की एक पॉश सोसाइटी पार्क्स लॉरिएट का है। यहां सोसाइटी की एक लिफ्ट में एक रिटायर्ड आईएएस अफसर और एक महिला के बीच पहले तो जमकर थप्पड़बाजी हुई और फिर दोनों ही परिवार के लोग बुरी तरह एक दूसरे पर शब्दों से प्रहार करते दिखाई दिए। 

रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया

मसला ये था कि कुत्ते को लिफ्ट में लाने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई...और इसी कहासुनी के बीच रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसी बीच महिला का पति भी वहां पर पहुँच गया और फिर दोनों तरफ से लात घूंसे, थप्पड़ दे दना दन दे दनादन चलते रहे। सबसे दिलचस्प ये है कि इस लड़ाई का वीडियो भी वायरल हो गया। 

डॉगी को साथ में ले जाने का विरोध

मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने डॉगी को साथ लेकर लिफ्ट से जाना चाहती थी लेकिन उसी समय उसी सोसाइटी में रहने वाले एक रिटायर्ड आईएएस ने इस बात का विरोध किया और लिफ्ट में बाकी लोगों के साथ डॉगी को साथ में ले जाने का विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर महिला और रिटायर्ड अफसर के बीच बहस शुरू हो गई। 

ADVERTISEMENT

महिला बुरी तरह से बौखला गई 

रिटायर्ड आईएएस अफसर ने जब देखा कि बहस ज्यादा बढ़ने लगी तो वो फोन पर किसी को मैसेज भेजने लगे और फोन पर इस घटना की जानकारी किसी के साथ साझा करने लगे। जिस बात पर महिला बुरी तरह से बौखला गई और उसने आईएएस अफसर का फोन छीनकर लिफ्ट के बाहर फैंक दिया। इस बात से तमतमाए रिटायर्ड आईएएस अफसर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसी समय लेडी के दो तीन तमाचे रसीद कर दिए। 

लिफ्ट में घुसकर जमकर धुनाई 

इसके बाद तो जैसे बवाल हो गया। इसी बीच महिला का पति भी मौके पर पहुँच गया और उसने लिफ्ट में घुसकर रिटायर्ड आईएएस अफसर की जमकर धुनाई कर दी। तभी वहां सोसाइडी के गार्ड और कुछ लोग मौके पर पहुँचे और बीच बचाव करके दोनों को अलग अलग करवाया। 

ADVERTISEMENT

आपस में ही मामला सुलझा लिया

इसके बाद इस वाकये की इत्तेला सेक्टर 39 के थाने तक पहुँचाई गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया। जिसमें दोनों पक्ष आपस में मारपीट करते देखे गए। इस पूरे मामले में सबसे मजेदार पहलू ये है कि दोनों ही पक्षों ने पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। और आपस में ही मामला सुलझा लिया गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜