Prayagraj Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत, हत्याकांड में तीसरी मौत
Umesh Pal Murder Update: हमले में घायल सिपाही राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं। हमले में घायल राघवेंद्र को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था।
ADVERTISEMENT
Prayagraj Murder Case Update: यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में घायल पुलिस कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य गवाह की सुरक्षा में तैनात 3 गनर में से एक गनर का भी मर्डर कर दिया गया था।
इस हमले में घायल सिपाही राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं। हमले में घायल राघवेंद्र को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। पुलिस अफसरों के मुताबिक घायल राघवेंद्र ने असपताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
बता दें कि इलाहाबाद वेस्ट के बसपा विधायक रह चुके राजू पाल की सनसनीखेज तरीके से साल 2005 में 25 जनवरी को गोली मारकर हत्या की गई थी. राजू पाल मर्डर केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ और अन्य कई लोगों के खिलाफ एफआईआर है। इस पूरी घटना का सबसे बड़ा चश्मदीद उमेश पाल ही था।
ADVERTISEMENT
उमेश पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के सगी बुआ का बेटा था जिनकी अब हत्या कर दी गई। काफी पहले से ही मुख्य गवाह की जान को खतरा माना जाता था। इसलिए 3 गनर मिले थे। लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि गनर की मौजूदगी में हमला कर उमेश को मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT