6 हमलावर और चाकू के 100 वार, 4 साल पुराने कत्ल का खौफनाक इंतकाम, जेल से रची साजिश
अजीत ने खुलासा किया कि उसने शिवा, इकबाल और अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। जांच में ये भी पता चला कि नाबालिग ने रवि को पहला चाकू मारा था। इसके बाद सभी आरोपियों ने रवि पर ताबड़तोड़ चाकू के कई वार किये। घटना के दौरान दूसरे नाबालिग ने ऐसा वार किया कि चाकू रवि के घुटने के आर पार हो गया।
ADVERTISEMENT
Delhi: दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में बीते बृहस्पतिवार की दोपहर 6 हमलावरों ने 37 साल के एक बस चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि यादव सराय रोहिल्ला में हरिजन बस्ती के पास मुख्य बाजार में घायल अवस्था में मिले थे। रवि के सीने और पूरे जिस्म पर चाकू से वार के 100 से ज्यादा जख्म थे। रवि को जख्मी हालत में हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4 साल पुरानी हत्या का खौफनाक इंतकाम
पुलिस ने घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की और कातिलों की तलाश के लिये इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरु कर दिये। सीसीटीवी में पुलिस को 6 संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी भी हासिल की। जांच के दौरान पता चला कि हत्या में अजीत नाम का शख्स शामिल था जो कि जखीरा दिल्ली की झुग्गियों में रहता है।
युवक को घेरकर मारे 100 चाकू
पुलिस ने रेड के दौरान अजीत को गिरफ्तार कर लिया। अजीत ने खुलासा किया कि उसने शिवा, इकबाल और अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। जांच में ये भी पता चला कि नाबालिग ने रवि को पहला चाकू मारा था। इसके बाद सभी आरोपियों ने रवि को ताबड़तोड़ कई बार चाकू मारे। घटना के दौरान दूसरे नाबालिग ने रवि के घुटने में एक चाकू मारा और चाकू उसके पैर को पार कर गया।
ADVERTISEMENT
तिहाड़ जेल से रची साजिश
अजीत कुमार झा ने आगे खुलासा किया कि साल 2020 में राजन नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी। रवि यादव कत्ल के इस मामले में गवाह था। दरअसल आरोपी शिव मृतक राजन का छोटा भाई है। बताया जा रहा है कि रवि यादव की हत्या के लिए तिहाड़ जेल से कॉल किया गया था। जिसके बाद रवि यादव को 8 मई के दिन मारने का फैसला किया गया क्योंकि राजन की भी 8 तारीख को ही हत्या की गई थी और रवि यादव की बेटी का जन्मदिन भी 8 मई को ही होता है।
कत्ल का 8 मई वाला कनेक्शन
हत्या में शामिल नाबालिग आरोपी रवि यादव के घर के पास रहता है। नाबालिग ने धीरे धीरे रवि से दोस्ती गांठ ली। जिसके बाद नाबालिग ने 8 मई को रवि यादव को फोन कर 10 नंबर रेड लाइट पर बुलाया। जैसे ही रवि यादव वहां पहुंचा नाबालिग ने सबसे पहले रवि यादव को चाकू मारा और बाद में अन्य आरोपियों ने उसे 100 से ज्यादा चाकू मारे और मौके से फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT