कांग्रेस पार्टी अब नहीं बांटेगी 'मौत'! दूसरी पार्टियों को कब आएगी अक्ल?

ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी अब नहीं बांटेगी 'मौत'! दूसरी पार्टियों को कब आएगी अक्ल?
social share
google news

यूपी, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में चुनाव है, और पॉलिटिकल पार्टियां एक के बाद एक बड़ी बड़ी रैलियां कर रही हैं, इन रैलियों से कोरोना के मामले फैल रहे हैं। मई के बाद दोबारा से देश में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। कई लोगों की मौत की भी खबर है, जानकार इस भीड़ में मौत का तांडव कर रहे हैं। मगर हमारे किसी भी नेता को इतना भी लिहाज़ नहीं है कि अपनी कुर्सी के लिए वो जनता को मौत के मुंह में ना ढेकेले, अभी तक सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ये ऐलान किया है कि कोरोना के खतरे के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी अब चुनावी रैलियां नहीं करेगी, क्योंकि पार्टी को सत्ता से ज़्यादा देश के लोग प्यारे हैं।

उत्तर प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया। पार्टी नेतत्व ने तय किया है यूपी में फिलहाल किसी बड़ी रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा, कांग्रेस यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली पर जोर देगी। पार्टी ने इसके साथ राज्य में आयोजित होने वाली लड़कियों की मैराथन रेस को भी रद्द कर दिया है। मगर देश की दूसरी सियासी पार्टियों ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, सबको सिर्फ अपनी सत्ता की फिक्र है, जनता की नहीं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜