Sonia Gandhi : सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो का इटली में निधन, कांग्रेसी नेताओं ने दुख जताया

ADVERTISEMENT

Sonia Gandhi : सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो का इटली में निधन, कांग्रेसी नेताओं ने दुख जताया
social share
google news

Sonia Gandhi Mother Passed Away : सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो का निधन हो गया. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मां पाओला मायनो (Paola Maino) की इटली में उनके घर 27 अगस्त को ही मौत हो गई. इस बारे में कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दुख जताया है. जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा है कि सोनिया गांधी की मां का अंतिम संस्कार 30 अगस्त को किया गया.

Sonia Gandhi : सोनिया गांधी मौजूदा समय में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी उनसे मिलने के लिए विदेश गईं थीं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वॉड्रा के साथ में होने की जानकारी सामने आई है.

बता दें कि सोनिया गांधी का असली नाम एडविग एंटोनिया इल्बीना मायनो है. इनका जन्म इटली में 9 दिसंबर 1946 को हुआ था. इनके पिता स्टेफिनो मायनो पहले फासिस्ट सिपाही रहे थे. इनकी मां पाओला मायनो का परिवार एक रोमन कैथोलिक रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜