Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में हुआ भयावह हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइकलिस्ट, Video

ADVERTISEMENT

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में हुआ भयावह हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइकलिस्ट, Video
social share
google news

CWG 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ 2022 गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा देखने को मिला। ये हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ।

इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए। 24 साल के वॉल्स के टांके लगे है। वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों ही खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : ब्रिटेन में साइक्लिंग की शासी निकाय ने ट्वीट करके कहा, 'मैट होश में हैं और बात कर रहें हैं। उन्हें अस्पताल में चिकित्सकीय टीम पूरी नजर रखी हुई है।'

ADVERTISEMENT

हालांकि बाद में मैट वॉल्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उधर टीम इंग्लैंड ने दावा किया कि ओलंपिक चैंपियन को उनके माथे पर खरोंच और चोट के निशान हैं जिसके चलते उन्हें टांके लगे, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜