दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी - ये घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन है जिम्मेदार बताएं
Tillu Tajpuria Updates: अब दिल्ली हाईकोर्ट का डंडा चला है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Tillu Tajpuria Updates: अब दिल्ली हाईकोर्ट का डंडा चला है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। कहा है कि जल्द इस बाबत रिपोर्ट दे कि ऐसा क्यों हुआ? 25 मई को होने वाली अगली सुनवाई पर जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की लापरवाही भरी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
और क्या-क्या कहा अदालत ने?
ADVERTISEMENT
Tillu Tajpuria Updates: तिहाड़ जेल के हाईसिक्योरिटी सेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की विरोधी गुट द्वारा की हत्या गई की पूरी परिस्थिति और अब तक लिए गए एक्शन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का दिया आदेश दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की कि ये घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
ताजपुरिया के पिता और भाई ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका दाखिल की है। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया और यह टिप्पणी की।
ADVERTISEMENT
Delhi High Court Tillu Tajpuria Updates: हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वे चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बताएं। जस्टिस जसमीत सिंह ने दिल्ली पुलिस से ताजपुरिया के पिता और भाई को सुरक्षा देने पर विचार करने को कहा। पीठ ने अगली सुनवाई की तारीख 25 मई तय की। उसी दिन यानी 25 मई को ही तिहाड़ जेल अधीक्षक को भी अदालत मे व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT