दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 14 करोड़ की कोकीन, विदेशी नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के एक नागरिक को देश में लगभग 14 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
14 करोड़ की कोकीन
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के एक नागरिक को देश में लगभग 14 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 25 जून को इथियोपिया के अदीस अबाबा से आने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की। उन्होंने बताया कि इसके बाद चिकित्सा जांच के दौरान यात्री के शरीर के अंदर कुछ सामग्री छिपी हुई मिली।
बयान के अनुसार यह सामग्री 930 ग्राम कोकीन थी और इसकी कीमत 13.95 करोड़ रुपये है। बयान में कहा गया है कि इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT